अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने आज अधिकारियों की टीम के साथ गांव नाहरपुर कासन का दौरा कर उस क्षेत्र में बाढ़ बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव नाहरपुर कासन के नजदीक पहले से बने तीन बांधो के तटबंधो को मॉनसून से पहले मजबूत करें ताकि बरसात के समय इन तटबँधो से पानी उझलकर गाँव के अन्दर प्रवेश ना करे और जलभराव से ग्रामीणों को समस्या ना हो। उपायुक्त ने बंधों के तटबंध को मजबूत करने का कार्य 30 जून से पहले पूरा करने के आदेश दिए हैं । उन्होंने कहा के मानसून से पहले अधिकारी सुनिश्चित करें कि तटबंधो की मजबूती का काम पूरा हो जाए और बरसात के समय इन तटबंधो से किसी प्रकार की लीकेज ना हो।
इसके साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव कासन में बने जोहड़ के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और रिचार्ज वैल बनाये ताकि बरसात के समय फालतू पानी उसमे डाला जा सके, जिससे भूमिगत जल स्तर को रिचार्ज करने की दिशा में सार्थक प्रयास हो सके। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि गांव कासन के पास काफी खाली जमीन है, जिस पर उपायुक्त ने बरसात में ग्रामीणों को पौधारोपण करने की सलाह दी। उपायुक्त अमित खत्री को अपने बीच पाकर गांव कासन के ग्रामीण काफी खुश नजर आए, वे आपस में बतिया रहे थे कि बरसात से पहले इस प्रकार गांव में आकर बाढ़ बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए पहले किसी डीसी को नहीं देखा। उपायुक्त ने अपने दौरे के दौरान गांव कासन में बनी गौशाला के संचालन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। गौशाला कमेटी ने उपायुक्त को गौशाला में चलाई जा रही गतिविधियों से अवगत करवाया और गौशाला कमेटी के सदस्यों ने उपायुक्त को सम्मान की सूचक पगड़ी भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त के साथ गुरुग्राम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगराम मान,सिंचाई विभाग से एसपी गर्ग, गांव के सरपंच सत्यदेव तथा ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य गण, ग्राम सचिव गोपीराम व गुरु जल टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।