अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: कोरोना संक्रमित मामले फरीदाबाद जिले में खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं, अब तो जिला प्रशासन हो आमजन सभी को इस महामारी को रूटीन का हिस्सा बना लिया हैं क्यूंकि ये महामारी जल्द शहर छोड़ कर जाने वाला नहीं हैं। अब सभी लोगों को चाहिए की आज के हालात से समझौता कर इससे बचने का जो भी उपाए जिला प्रशासन ने बताए हैं उसको बहुत बेहतरीन तरिके से पालन करें। अब तो यही एक रास्ता आमजनों के पास बचा हैं। आज जिला प्रशासन ने जो कोरोना संक्रमित केसों के नए आंकड़े जारी किए हैं उसकी कुल संख्या 122 हैं।
उप- सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 36895 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जि नमें से 12280 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 24520लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 32127 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 29512 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 24454 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 242 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 4768 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 420 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 459 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 3794 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 95 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 78 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 15 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । 92 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 122 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही