Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में आज 131 नए कोरोना संक्रमित केस आए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 30407 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 10620 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 19687लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 26926 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 22823 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 18887 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 482 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 3454 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 472  लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 828 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 2081 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 73 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें  42 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 12 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । 110 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 131 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

Related posts

फरीदाबाद: भारत में 22 जनवरी को पुनः भगवान श्री राम ने अयोध्या मंदिर में किया प्रतिष्ठान : मूलचंद शर्मा

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जिला में यूरिया और डीएपी खाद की दुकानों पर पर किया अधिकारियों ने औचक निरीक्षण

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल के आदेश का एसडीएम उड़ा रहे धज्जियां, सूरजकुंड रोड पर आए मजदूरों को घर भेजने के बजाए वापिस भेज दिए: लखन सिंगला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!