Athrav – Online News Portal
स्वास्थ्य हरियाणा

हरियाणा में अब 15 मामले पॉजिटिव हैं, कुल 22 पॉजिटिव मामले थे, जिनमें से गुरुग्राम के 6 और फरीदाबाद का एक मरीज स्वस्थ हुआ है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा के लिए आज फिर राहत भरी खबर आई है जिसके तहत गुरुग्राम का एक ओर कोरोना वायरस पीडि़त मरीज स्वस्थ हुआ है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा में अब 15 मामले पॉजिटिव हैं, जबकि पहले कुल 22 पॉजिटिव मामले थे, जिनमें से गुरुग्राम के 6 और फरीदाबाद का एक मरीज स्वस्थ हुआ है।
 स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम में पिछले 6 दिन से स्थिति नियंत्रण में है और कोई नया मामला भी नहीं आया है।आज एक ओर मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब गुरूग्राम में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या केवल 4 रह गई है।        
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित पालम गार्डन में रहने वाले 28 वर्षीय युवा को आज स्वस्थ होने पर फोर्टिस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस युवक की इंग्लैंड से ट्रेवेल हिस्ट्री थी और गत 18 मार्च को उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। गत दिन यानि रविवार और आज सोमवार दोनों दिन इस 28 वर्षीय युवा के सैंपल टेस्ट नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने ली जिला नगर आयुक्त व नगर परिषदों के चेयरमैन की बैठक।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस से सीखिए मुस्कान कैसे लौटाया जाता हैं, 3 बच्चों को तलाश कर परिवार के चेहरे पर लौटाए मुस्कान।

Ajit Sinha

पंजाब में सेना के कर्नल और उनके पुत्र के साथ पंजाब पुलिस की बर्बरता निंदनीय, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई- कांग्रेस

Ajit Sinha
error: Content is protected !!