अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: काबुल एयरपोर्ट के गेट पर जबरदस्त ब्लास्ट होने की खबर अभी अभी आई हैं, इस एयर पोर्ट पर हुई ब्लास्ट में मरने और घायल होने की अभी कोई खबर नहीं आई हैं। जैसा की आप सभी मालूम हैं काबुल एयरपोर्ट पर लोगों का जामबड़ा हैं , हर कोई अफगानिस्तान से अपने देश लौटना चाह रहा हैं और लोग लौट भी रहे हैं, भारत भी लगातार अपने देशवासियों को अपने वतन वापिस ला रहे हैं। इसे आत्मघाती हमला बताया गया हैं और अब दूसरे धमाके के अलर्ट फ्रांस ने अभी अभी किया हैं , अभी एक और धमाके की खबर आई हैं , एक अफगानी न्यूज़ चैनल के माधयम से जो खबरें आई हैं उसमें 11 लोगों की मौत और 15 लोग घायल होने की खबर आई हैं। अभी मौत के आकड़े काफी बढ़ सकती हैं।
VIDEO: People being rushed to the hospital following reported suicide bomber attack at Kabul airport.
— Election Wizard (@ElectionWiz) August 26, 2021
काबुल एयरपोर्ट के पास इस वक़्त बिल्कुल अफरा-तफरी का मौहोल हैं, इस आत्मघाती में कई अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं , इस वक़्त पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान पर हैं पर हर देश की सरकार अपने अपने नागरिकों को वापिस लाना चाहती हैं, और ला भी रही हैं। इस वक़्त बहुत ही बुरा हाल हैं। गत 15 अगस्त -2021 के बाद पूरे अफगानिस्तान का बुरा हाल हैं , ये सुनोयोजित हमला किया गया हैं । जहां पर लोगों के कागजात चेक किए जा रहे थे , वहीँ पर आत्म घाती हमला किया गया और हमलाबरों ने निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाई गई। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अब तक दो ब्लास्ट की पुष्टि की गई।