अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
संभल, उत्तर प्रदेश: मस्जिद के सर्वे के दौरान आज प्रातः से ही बहुत ज्यादा तनाव है जो अब हिंसा का रूप ले चुकी है ,आज तड़के कोर्ट के आदेश पर एक विशेष टीम के सदस्य मस्जिद में जामा मस्जिद की सर्वे करने पहुंची थी, वहां पर काफी तादाद लोग एकत्रित हो गए और पुलिस से भीड़ गए। लोगों ने पुलिस पार्टी पर एक दम से पथराव करना शुरू कर दिया , अपने बचाव में पुलिस ने लाठी चार्ज किए , और भीड़ को तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, अब आगजनी की खबर है , कई घरों में , आग , गाड़ियों , कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस समय बहुत ज्यादा तनाव है। पुलिस के आल्हा अधिकारी की माने तो अब हालात नियंत्रण में है, हिंसा के दौरान कई पुलिस कर्मियों को चोटें लगी है, सवाल के जवाब में उनका कहना है कि कई उपद्रियो को हिरासत में लिया गया है , इसमें वह कठोर कार्रवाई करने के लिए जा रहे है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Sambhal where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived at the Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. Police used tear gas to control the situation.
Following a petition filed by senior advocate Vishnu… pic.twitter.com/jW6RO6L27Q
— ANI (@ANI) November 24, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal SP Krishan Kumar reached the spot where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived at the Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. pic.twitter.com/tx2CymQaLX
— ANI (@ANI) November 24, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Vehicles set on fire in Sambhal where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived at the Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. Police used tear gas to control the situation. pic.twitter.com/QUJE7X4hN4
— ANI (@ANI) November 24, 2024