अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: एक हाथी का पानी पीते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने सूंड से नल चलाकर पानी पीता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. यह वीडियो एक जू का है जिसमें हाथी के केज के बाहर बहुत सारे लोग घूमते नजर आ रहे हैं. और वहीं हाथी अपने केज के अंदर रखे पानी के ऊपर-ऊपर चल रहा है, और फिर उसे जब प्यास लगती है तो वह केज में सूंड घुसाकर पानी का नल चलाकर कर पानी पीने लगता है. आपको बता दें कि यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Elephant opens the tap to drink water….
Land animal with the largest brain is intelligent too. It has managed to survive by adapting to changes & new habitats over the years🙏
(Let’s be compassionate. Free them from cages & chains. Remember, their corridor is their lifeline) pic.twitter.com/aA1e5GdVGQ
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 6, 2020
आपको बता दें कि यह सिर्फ 38 सेकेंड का वीडियो क्लिप है लेकिन इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता ने बेहद प्यारा सा कैप्शन लिखा है, हाथी सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है. हाथी को सबसे दयालु जानवर भी कहा जाता है. हाथी पिंजरों और जंजीरों के लिए नहीं बना. इस वीडियो पर अबतक 8 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.