Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

इस हाथी ने सूंड से नल चलाकर पिया पानी, लोगों ने ट्वीट कर कहा, समझदार हाथी हैं: देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: एक हाथी का पानी पीते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने सूंड से नल चलाकर पानी पीता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. यह वीडियो एक जू का है जिसमें हाथी के केज के बाहर बहुत सारे लोग घूमते नजर आ रहे हैं. और वहीं हाथी अपने केज के अंदर रखे पानी के ऊपर-ऊपर चल रहा है, और फिर उसे जब प्यास लगती है तो वह केज में सूंड घुसाकर पानी का नल चलाकर कर पानी पीने लगता है. आपको बता दें कि यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


आपको बता दें कि यह सिर्फ 38 सेकेंड का वीडियो क्लिप है लेकिन इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता ने बेहद प्यारा सा कैप्शन लिखा है, हाथी सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है. हाथी को सबसे दयालु जानवर भी कहा जाता है. हाथी पिंजरों और जंजीरों के लिए नहीं बना. इस वीडियो पर अबतक 8 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Related posts

क्राइम: मोबाइल चोरी करने कार से जाते थे अपराधी, गाजियाबाद से हुए गिरफ्तार

Ajit Sinha

कांग्रेस पार्टी ने आज देश के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों की आवाज को बुलंद करने के लिए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया- वेणुगोपाल

Ajit Sinha

लॉकडाउन में गांव में फंसी है यह टीवी एक्ट्रेस, चूल्हे पर यूं लिट्टी चोखा बनाती आईं नजर, देखें खबर।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!