अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल देश के चुनाव आयोग से मिला। हम भारत के चुनाव आयोग के आभारी हैं कि चुनाव आयोग ने बैठकर हमारी संपूर्ण बात सुनी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में वोट चोरी करने का एक बहुत बड़ा षड़यंत्र और घोटाला हुआ है। ये देश का सबसे बड़ा वोट चोरी और वोटर की इंफोर्मेशन चोरी घोटाला है।
बैंगलोर में इंचार्ज मंत्री, खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हैं और उनके तत्वावधान में जिस प्रकार से एक प्राईवेट एजेंसी चिलुमे के माध्यम से 8 से 10 हजार कर्मचारी हायर करके, एक-एक वोटर का वोटर डेटा चोरी करके एक प्राईवेट ऐप पर लगा दिया गया। जिस प्रकार से प्राईवेट कर्मचारियों को फर्जी बीएलओ के कार्ड बनाकर दे दिए गए, जिस प्रकार से बैंगलोर और कर्नाटक के वोटरों को, प्राईवेट ट्रस्ट और कंपनी के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी बताकर उनका वोटर आईडी, उनका पता, उनका फोन नंबर, उनका आईडी, उनकी ईमेल, उनके सेलफोन नंबर, उनके परिवार की सारी इंफोर्मेशन इकट्ठी की गई और चोरी कर ली गई। वो दर्शाता है कि ये वोट चोरी का सबसे बड़ा स्कैंडल है और यही नहीं, जिस प्रकार से कर्नाटक में आनन-फानन में रातों रात 27 लाख वोट काट दी गई और 11 लाख वोट जोड़ दी गई, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा घोटाला है।
इन सबके लिए बसवराज बोम्मई जिम्मेदार हैं, चुनाव आयोग ने इन सारी शिकायतों का संज्ञान लिया और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को, कैंपेन कमेटी के चेयरपर्सन एमबी पाटिल को और हम सबको ये आश्वासन दिया कि वो कर्नाटक की सारी वोटर लिस्ट की दोबारा जांच करेंगे और घोटाले में जो भी शामिल पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी और अपराधिक कार्रवाई करेंगे।चुनाव आयोग ने डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर को विशेषतौर से कर्नाटक भेज दिया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगा। चुनाव आयोग ने इस सारे हालात का संज्ञान लेते हुए एक एफआईआर भी दर्ज करवा दी है, जिसमें अपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
हमें ये विश्वास है कि जो वोटर लिस्ट फ्रॉड हुआ है, जो कर्नाटक के लोगों के वोट चोरी का धंधा किया गया है, कर्नाटक के वोटरों की इंफोर्मेशन चोरी करने का, कानून के विरुद्ध जो काम किया गया है, षड़यंत्र किया गया है, बसवराज बोम्मई के नेतृत्व और तत्वाधान में, उन मुख्यमंत्री को, कर्नाटक के बीजेपी के नेताओं और अधिकारियों को इसकी कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, हमें ये विश्वास है, चुनाव आयोग ऐसा कर पाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments