Athrav – Online News Portal
गुडगाँव राजनीतिक

8 सितंबर को रोहतक में संपन्न होगी यह यात्रा,पीएम नरेंद्र मोदी देंगे यात्रा को आशीर्वाद।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि 18 अगस्त को कालका से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा को सभी जगह आम जनता से मिल रहे भारी जन समर्थन को देखकर विपक्षी नेताओं के हौसले पस्त हो गए हैं। प्रतिदिन 70 से 80 जगहों पर इस यात्रा का स्वागत करने और हमें आशीर्वाद देने के लिए भारी जन समूह उमड़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गुरुग्राम जिला के सोहना विधान सभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव भोंडसी से पुनः यात्रा प्रारंभ करने के अवसर पर उमड़े भारी जनसमूह को रथ से ही संबोधित कर रहे थे। इस जन आशीर्वाद यात्रा का 30 अगस्त को चंडीगढ़ में कैबिनेट बैठक तथा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लांच सहित कई कार्यक्रम पंचकुला में होने की वजह से अवकाश रखा गया था । एक दिन के अवकाश के बाद आज जन आशीर्वाद यात्रा पुन: गुरुग्राम जिला के गांव भोंडसी से शुरु की गई। मुख्यमंत्री ने गांव भोंडसी में बने 3 शहीदों के स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया।

उन्होंने रथ पर सवार होने से पहले रथ को भी नमन किया।उन्होंने कहा कि इस यात्रा का शनिवार को दसवां दिन था और अब तक यह यात्रा प्रदेश के 55 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से इस यात्रा को सभी जगहों पर भारी जनसमूह से आशीर्वाद मिल रहा है उसका सीधा सीधा यह संकेत है कि प्रदेश की जनता हमारे पिछले 5 वर्ष के कार्यों से खुश है। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से हमने सन 2014 से अब 2019 तक हरियाणा की जनता की सेवा की है, पारदर्शी ढंग से व्यवस्थाएं खड़ी की है ताकि लोगों को सुविधा हो, भ्रष्टाचार पर चोट मारी है और विकास के बहुत सारे काम किए हैं, उससे जनता में हमारी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
मनोहर लाल ने कहा कि भोंडसी वासियों के माध्यम से हम प्रदेश की जनता को यह बताना चाहते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद हमें फिर से मिला तो इसी लग्न से, इसी तन्मयता से, पहले से ज्यादा गति से हरियाणा के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई 8 सितंबर को रोहतक पहुंचेगी जहां पर अपने महबूब नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री ने आम जनता को 8 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री के विचार सुनने के लिए रोहतक पहुंचने का भी निमंत्रण दिया।



मुख्यमंत्री की आज की यात्रा में हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा भी साथ थे, जिन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोगों का यात्रा का स्वागत करने के लिए उमड़ना वास्तव में अभिनंदन है मुख्यमंत्री की ईमानदारी का और गरीब जनता की सेवा का। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इन पिछले 5 वर्षों में व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किया है, जिससे लोगों को उनके घर के नजदीक सुविधाएं मिली है। आज यह यात्रा गुरुग्राम जिला में भोंडसी, घामडोज, धुनेला, सोहना चुंगी, राघव वाटिका, अग्रसेन चौक, ध्यानदास की प्याऊ होते हुए तावडू, झामोवास, कलवाड़ी, पथरेड़ी, बिलासपुर तथा सिधरावली के रास्ते रेवाड़ी जिला में प्रवेश कर गई

Related posts

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

श्री राम मंदिर अयोध्या धाम से प्राप्त *अक्षत* को आज पूरे सम्मान एवं विधि विधान के साथ श्री खाटू श्याम मंदिर में लाया गया।

Ajit Sinha

परिवार ने एक मिसाल पेश की, डीएलएफ फेज -3 में बेटी के जन्म पर हुआ कुआँ पूजन  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!