अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: व्हाट्सपस ग्रुप पर झूठी अफवाह फैलाने के जुर्म में आज आईएमटी,मानेसर सेक्टर-7 थाना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अफवाह फ़ैलाने वाले मोबाइल फोन आरोपी शख्स के कब्जे से बरामद कर लिया हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से किया हैं। गिरफ्तार किया गया आरोपी शख्स टेक्स कंसल्टेंट का कार्य करता हैं। आप स्वंय सुनिए इस खबर में प्रकाशित वीडियो में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान को।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान का कहना हैं कि कल शुक्रवार 3 अप्रैल को थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर, सेक्टर-7 थाने में एक लिखित शिकायत के माध्यम शिकायतकर्ता ने बतलाया कि उसे लगभग सांय 5 बजे एक व्हाट्सअप ग्रुप पर एक मैसेज मिला जिसमें गांव बास कुशला से एक शख्स को गिरफ्तार करने की बात कही गई थी। इस सम्बंध में उसने दो-चार लोगों से पता किया तो यह सूचना झूठी व कोरी अफवाह निकली। यह केवल भ्रमित (बहकाने), गुमराह करने वाला मैसेज था, जिसमें कोई सच्चाई नहीं थी। यह मैसेज आपसी भाईचारा खराब करने के उद्देश्य से जानबूझकर फैलाया गया था तथा मेसेज अपलोड करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया था। इस शिकायत पर शुक्रवार 3 अप्रैल को थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में भारतीय दंड सहिंता की धारा 188, 505(II) IPC व 54 DISASTER MANAGEMENT ACT-2005 तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उनका कहना हैं कि इस मुकदमे में थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर की टीम ने आरोपी कि पहचान करने के लिए साइबर सैल की मदद ली। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों व पुलिस तकनीकी सहायता से इस मुकदमे में व्हाट्सएप के माध्यम से भ्रामक मैसेज भेजकर अफवाह फैलाने वाले आरोपी को कल शुक्रवार को 3 अप्रैल को गाँव बास कुशला से काबू करने में सफलता हासिल की है आरोपी की पहचान *अनिल निवासी गाँव बास कुशला, जिला गुरुग्राम, उम्र 26 वर्ष* के रूप में हुई। उनका कहना हैं कि आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह टैक्स कंसल्टेंट का काम करता है और उसने व्हाट्सएप ग्रुप पर गांव बास कुशला से 1 व्यक्ति के गिरफ्तार होने के बारे में झूठा मैसेज डालकर अफवाह फैलाई थी। आरोपी शख्स के पास से पुलिस उस मोबाइल फोन को बरामद किया हैं जिससे गलत अफवाह फैलाई गई थी।