अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। असल में यह वीडियो मात्र 24 सेकंड का हैं। इस वीडियो को अब तक 15300 लोग पसंद कर चुके हैं। इस वीडियो में देखा गया हैं कि एक तबला वादक अपना तबला बजाए जा रहा हैं उसके तबले की आवाज पर एक पक्षी सुरीली आवाजें निकाले जा रहीं हैं। जोकि बहुत ही सुंदर और बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता हैं।
What a fantastic fusion 👏#tuesdayvibes #beautiful pic.twitter.com/VbMitsIlP2
— Dr Abdul Qayum, IFS (@drqayumiitk) October 13, 2020
यदि आप भी इस वायरल वीडियो को देखेंगें और सुनेगे तो आपका दिल बहुत ज्यादा खुश हो जाएगा। इस वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर डा. अब्दुल क्यूब ने अपने ट्विटर हेंडल पर 13 अक्टूबर -2020 को शेयर किया हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया जा रहा हैं और काफी लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं।