Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

गुंडागर्दी करने वाले या तो गुंडागर्दी छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें , पुलिस को कार्रवाई के लिए खुली छूट -अनिल विज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “प्रदेश में किसी भी तरह की गुंडागर्दी व दंबगई बर्दाशत नहीं की जाएगी, गुंडागर्दी करने वाले या गुंडागर्दी छोड़ दो, या मेरा हरियाणा छोड़ दो, पुलिस गुंडों को चैन से रहने नहीं देगी और पुलिस को मैनें खुली छूट दे रखी है”। विज आज अम्बाला छावनी में खुखरैन भवन के साथ 1.32 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हमने हमेशा विकास की राजनीति की है, कभी भी धर्म व जाति की राजनीति नहीं की है, उनका घोषणा पत्र एक लाईन का है, “काम किया था काम करेंगे” उसके आधार पर वह काम कर रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में आधुनिक पुलिस चौकी बनेगी जिससे लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी यहां पर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर नई पुलिस चौकी बन रही है वहां पहले सारे शहर की गंदगी डाली जाती थी। पास ही सुभाष पार्क की जगह पर भी पहले गंदगी के ढेर होते थे। मगर आज यहां सभी सुविधाओं से युक्त पार्क बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी केंद्र सरकार ने एक प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे जिसके तहत जहां पहले गंदगी हो और बाद में सुधार कर सुंदर पार्क बना दिया गया हो। उन्हें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पूरे हरियाणा से केवल नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क की ही अनुशंसा की गई है।कार्यक्रम में पहुंचने पर पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हरियाणा के एमडी डा. आरसी मिश्रा व अम्बाला रेंज के आईजी शिबास कबिराज ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन किया। इससे पहले पुलिस की टुकड़ी ने मुख्यअतिथि को गार्ड ऑफ आनर दिया।गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पिछले 70 सालों में अम्बाला छावनी में पुलिस के लिए एक भी ईंट नहीं रखी गई। वर्तमान सरकार पुलिस क्षेत्र में निरंतर सुधार के दृष्टिगत कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज हाउसिंग बोर्ड चौकी का शिलान्यास शामिल है और जल्द ही बीसी बाजार में रैजिमेंट चौकी व महेशनगर थाने का निर्माण किया जाएगा। पड़ाव थाना व पंजोखरा थाने के लिए भी नई जगह देखी गई है जहां यह थाने शिफ्ट होंगे। उन्होंने कहा थाना क्षेत्रों की सीमाओं में बदलाव की भी प्रक्रिया चल रही है और जरूरत पड़ी तो नए थाने भी बनाए जा सकते हैं।गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी के आपार स्नेह व अधिकारियों के प्रयत्न से अम्बाला छावनी में विकास के नए पंख लग रहे हैं। हर रोज नए विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही 133 करोड़ रुपए की लागत से यहां पर एयरपोर्ट की सौगात लोगों को मिलेगी। अगले सप्ताह तक अम्बाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक 20 एकड़ जमीन का कब्जा मिलेगा, जिसकी उन्हें उम्मीद है और उन्हें अब यहां से जहाज उड़ता नजर आ रहा है। एयरपोर्ट के लिए अस्थाई ढांचा बनेगा और 16 करोड रूपये की लागत से इस कार्य को किया जाएगा और जल्द ही यहां से फ्लाईट शुरू होगी।गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विकास के काम जो रूके हुए थे वह पुनः चालू हुए हैं। गत दिवस उन्होंने शहीदी स्मारक, फीफा एप्रव्ड खेल स्टेडियम, आर्यभट्ट विज्ञान केन्द्र, नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में 100 बैड से 200 बेड की बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया था और अधिकारियों को कहा हैं कि वह हर सप्ताह यहां का निरीक्षण करेंगे और कार्य की वास्तविकता जांचेगे।गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पुलिस को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत हर साल 30 इनाम देने की घोषणा की है जिसमें 10 मुख्यमंत्री, 10 गृह मंत्री द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगें। अवार्ड में छह माह सेवा विस्तार व एक लाख नकद पुरस्कार शामिल है। इसी तरह 10 अवार्ड डीजीपी द्वारा दिए जाएंगे। इन अवार्ड की घोषणा होने पर अब पुलिस फोर्स में बहादुरी से अपने काम की होड़ लग गई है। अम्बाला छावनी थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने करोड़ों मूल्य का ड्रग्स पकड़ी है और एसएचओ के इस कार्य को सराहना देने के लिए एचएम अवार्ड देने की अनुशंसा की गई है।गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में जल्दी ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाने जा रहे हैं। यह एचडी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन एप्लीकेशन से लैस होंगे जिनमें नाइट विजन भी होगा। जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा जिससे गलत गतिविधियों को पकड़ा जा सकेगा। इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है और जल्द इस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए हरियाणा नारकोटिक्स विंग बनाया गया है जोकि इस गतिविधि पर पूरी नजर रखता है। प्रदेश से नशे को उखाड़ने की दिशा मे सभी के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिए हेल्पलाइन जारी किए हुए है जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है।गृह मंत्री  अनिल विज ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था जब ठीक होती है तो उससे खुशहाली बढती है, काम धंधे बढते हैं। आज किसी भी देश की तरक्की इस बात पर निर्भर नहीं करती कि उसकी अर्थव्यवस्था बेहतर है बल्कि हैप्पीनेस इंडेक्स से बढ़ती है। शहर के लोग हंसते-खेलते-नाचते रहें, कानून व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए हरियाणा सरकार हर दिशा मे काम कर रही है।वहीं इससे पहले पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हरियाणा के एमडी डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा कि इस पुलिस चौकी के निर्माण से लोगों के साथ-साथ पुलिस को काफी सुविधा मिलेगी। एक साल में यह मार्डन चौकी बनकर तैयार होगी। जहां पर यह चौकी बनाई जाएगी उसकी लोकेशन बेहतर है। उन्होंने कहा कि पुलिस लाईन में डिस्पेंसरी बनाए जाने का विचार किया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मियों को वहीं पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। छावनी में महेशनगर थाना, रेजिमेंट चौकी, बैंक स्कवेयर का कार्य भी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है।अम्बाला रेंज के आईजी शिबास कबिराज ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि गृहमंत्री अनिल विज के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में निंरतर सुधार किए जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के साथ-साथ इस विभाग से जुड़े लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को पोष्टिक आहार के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एएसपी दीपक कुमार साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा पुलिस की अनूठी पहल- पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में डिफेंस हेल्प लाईन नंबर 0172-2590755 का हुआ शुभारंभ

Ajit Sinha

सरकारी महिला कॉलेज में छात्रा यौन शोषण के मामले में तीसरे आरोपी लेक्चरर ने अदालत में किया सरेंडर।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: पुलिस मुठभेड़ में गौरव-मोंटी गैंग के दो बदमाश घायल, 4 गिरफ्तार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x