अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दीपांशु कबरा , आईपीएस , आईजी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया हैं जोकि मात्र 30 सेकंड की हैं पर हैं शानदार वीडियो हैं। इस वायरल वीडियो में देखा गया हैं “इंडियन नेवी” का शानदार प्रदर्शन हैं।
कश्तियों से जो टकराये, उसे तूफान कहते हैं,
जो तूफानों से टकराये, उसे #IndianNavy का जवान कहते हैं…!#NavyDay daredevil Parade!
Next level goosbumps guaranteed. pic.twitter.com/PiKZzEMUSq— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 5, 2020
जिसे अब तक 39600 लोग देख चुके हैं। और हजारों लोग रिट्वीट और कमेंट हैं। उन्होनें अपने कैप्शन में लिखा “कश्तियों से जो टकराये, उसे तूफान कहते हैं,जो तूफानों से टकराये, उसे #IndianNavy का जवान कहते हैं.”आप भी इंडियन नवी के सम्मान में इस वीडियो को जरूर देखें और इसे आगे भी शेयर अवश्य करें।