अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सूरत: सूरत के पाँड़ेसेरा इलाके में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने घर जाने के लिए बसों का कई घंटों से इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर हेंडल पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। यह सभी मजदूर लोग लॉकडाउन के दौरान काम धंधे नहीं होने के कारण से परेशान हैं और ये सभी लोग अपनों के बीच जाना चाहते हैं। इन सभी को मुश्किल वक़्त में अपनों की यादे सता रहीं हैं।
प्रवासी मज़दूरों की लंबी कतारें। अपने अपने राज्य जाने के लिए बसों के इंतजार में।
सूरत के पांडेसरा इलाके में लगी लंबी कतारें। @dave_janak reports. pic.twitter.com/NZeSUf9DJX
— Marya Shakil (@maryashakil) May 2, 2020