अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपराध शाखा,सेक्टर – 39 की टीम ने आज फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर गुजरात के अहमदाबाद में महंगी शराब सप्लाई करने वाले 3 आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 224 बोतल शराब, आर्मी के दो फर्जी आई कार्ड व एक कार बरामद किए हैं। ये खुलासा आज डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं। इस दौरान उनके साथ एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान भी मौजूद थे।
डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गत वीरवार को अपराध शाखा , सेक्टर -39 के इंचार्ज समेर की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कृष्णा चौक, पालम विहार, गुरुग्राम से गुलशन खन्ना व रवि निवासी गुरुग्राम एवं राठौर आशिष भाई निवासी पंचमहल, गुजरात को शराब से भरी गाड़ी सहित अरेस्ट किया हैं ।
उनका कहना हैं कि इनके कब्जा में शराब की बोतलों के बारे में पूछा तो रवि कुमार ने अपने आपको फौजी बताते हुए अपना आईडी कार्ड दिखाया, जिसकी जांच करने पर वह आईडेन्टी कार्ड फर्जी पाया गया। इनके कब्जा से 224 बोतल (इम्पोर्टेड शराब) बिना लाइसेंस/परमिट बरामद होने तथा रक्षा मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड मिलने पर इनके खिलाफ थाना पालम विहार, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471व एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व आरोपितों को अरेस्ट किया गया।
उनका कहना हैं कि पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गुजरात में शराब बंद होने के कारण गुलशन खन्ना व राठौर गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों से शराब एकत्रित करके रवि कुमार को अहमदाबाद सप्लाई करने के लिए भेज देते है। रास्ते में जब कोई पुलिस वाला उसकी चेकिंग करती तो ये अपने आप को फौजी बताते हुए अपना फर्जी आईडी कार्ड उन्हें दिखा देता और कहता कि उसका ट्रांसफर हो गया है। अपना बचाव करने के लिए उसने आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड बनवा रखा था। रवि गुरुग्राम से अहमदाबाद शराब सप्लाई करने के लिए 01 चक्कर के 05 हजार रुपए लेता है। अब तक यह काफी बार गुजरात सप्लाई करके आ चुका है। पुलिस टीम द्वारा आरोपित के कब्जा से 224 बोतलें (इम्पोर्टेड शराब) अवैध शराब, 01 कार (मारुति एस-प्रेसो) तथा 2 फर्जी ID कार्ड बरामद किए गए है। आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments