अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: थाना शहर पलवल की टीम ने आज अशोक हत्याकांड में तीन आरोपितों को अरेस्ट किया हैं, इसमें दो सगे भाई हैं। अरेस्ट किए गए तीनों आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिल कर गत 20 फ़रवरी 2023 को लाठी -डंडों , चाकू घोंप कर व लात घूसों से पीट -पीट कर अशोक की हत्या कर दी थी। अरेस्ट आरोपितों के नाम नरेश उर्फ सोनू , मुकेश उर्फ थापा व अमन उर्फ योगेश हैं।
प्रभारी रेनू शेखावत ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 20 फरवरी 2023 को डायल 112 से सूचना मिली कि गुप्ता गंज बाजार, पलवल में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है जिसमें अशोक पुत्र जगदीश, निवासी गुप्ता गंज कॉलोनी,पलवल दाखिल हॉस्पिटल हुआ है, जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उनका कहना हैं कि सूचना के बाद उप -निरीक्षक कैलाश चंद्र अपनी टीम के साथ सरकारी अस्पताल, पलवल पहुंचा और वहीं पर मृतक के भाई तरुण पुत्र जगदीश ने अपनी दरखास्त पेश की और बताया कि मैं तरुण पुत्र जगदीश निवासी गुप्ता गंज बाजार, पलवल का स्थाई निवासी हूं जो बीती रात गत 19-20 फरवरी 2023 को समय करीब 10 पीएम के आसपास की बात होगी कि हम तीनो भाई और मेरी मां घर पर खाना खाकर लेट गए थे, जो कि अशोक मेरा भाई चिंटू से यह कहकर बाहर चला गया की मैं अभी 5 मिनट में बाजार होकर आ रहा हूं
जो काफी इंतजार करने के बाद अशोक नहीं आया,मेरे भाई चिंटू के फोन पर सूचना मिली कि तेरे भाई अशोक को मार मारकर घायल कर दिया है जो सूचना पाकर मैं और मेरा भाई चिंटू झगड़े की जगह गुप्ता गंज बाजार मैन मार्केट में देढ़ा की दुकान के पास गए तो हमने देखा कि मेरा भाई को नीचे गिरा रखा है और पवन, दीपक, सोनू पुत्र खिच्चू,थापा उर्फ मुकेश, अमन पुत्र चरण सिंह, चुआ उर्फ बृजेश पुत्र देविराम, संदीप पुत्र जगदीश, राहुल पुत्र मामा उर्फ विष्णु व अन्य कई नामालूम व्यक्तियों दवारा तेजधार हथियारों व ईंट पत्थरों व लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे जो हमने बचाओ बचाओ का शोर मचाया तो अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जो हम सवारी का इंतजाम करके अपने भाई को सरकारी अस्पताल पलवल में लेकर चले गए जहां पर डॉक्टरों ने मेरे भाई अशोक को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेश उर्फ सोनू पुत्र खिचचू राम निवासी गुप्ता गंज बाजार थाना शहर पलवल, मुकेश उर्फ थापा पुत्र चरण सिंह निवासी गुप्ता गंज बाजार थाना शहर ,पलवल अमन उर्फ योगेश पुत्र चरण सिंह गुप्ता गंज बाजार थाना शहर पलवल जिला पलवल को गत 20 फरवरी 2023 को अरेस्ट कर लिया। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाना है और रिमांड अवधि में गहनता से पूछताछ कर साथियों के ठिकाने वारदात में प्रयोग किए गए चाकू व कपड़े बरामद किए जाएंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments