Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

पेट्रोल पंप से 28 हजार की लूट करने के तीन आरोपी 48 घंटों में चढ़े पुलिस के हत्थे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ:हरियाणा पुलिस सिरसा ने वीरवार देर रात्रि को थाना रानियां के अंतर्गत आने वाले गांव ढुढियावाली के समीप एक पेट्रोल पंप से तीन बाइक सवार अज्ञात लूटरों द्वारा 28 हजार लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवकों को 48 घंटे के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों लूटरों क्षेत्र में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे जोकि पुलिस की गिरफ्त में आ गए। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी ।

प्रवक्ता के अनुसार जिला सिरसा हेड क्वार्टर डीएसपी राजेश कुमार ने रविवार को रानियां थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि गांव ढुढियांवाली के झोरड़ पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिन्होनें किसी अन्य पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए सीआईए सिरसा व रानिया पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गए हैं उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वे पंजाब से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हरियाणा में दाखिल हुए थे। जिनमें से दो युवक पंजाब व एक युवक डबवाली के नजदीक मसीतां गाव का बताया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एक टॉर्च एक डंडा एक मोटर साइकिल बरामद किया है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों ने डबवाली के नजदीक शेरगढ के पास एक पेट्रोल पंप पर 90 हजार की लूट की घटना को भी कबूला है। डीएसपी सिरसा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ मोटू निवासी मसीता, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी काशम भट्टी (पंजाब) व गुरप्रीत सिंह निवासी चोहला साहब पंजाब के रूप में हुई है।



पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 398, 401, 25,54, 59 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि घटना में प्रयुक्त हुई चीजों को बरामद किया जा सके। डीएसपी सिरसा राजेश कुमार ने बताया कि पंजाब की बबीया नामक बदमाश गैंग में शामिल होने के उद्देश्य से हरियाणा में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हरियाणा क्षेत्र में की गई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद उनका नाम प्रसिद्ध हो जाते जिसके बाद वे पंजाब की अपराधिक गैंग के सदस्य बन जाते है। लूट की घटना में पकड़े गए युवकों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि सिरसा जिले में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देना था । उन्होंने बताया कि डबवाली के किसी एक आड़ती का किडनैप करके उसे मोटी राशि वसूलनी थी इसके अलावा ऐलनाबाद ब्लाक के एक गांव के एक सरपंच को गोली मारने की योजना बनाई थी। क्षेत्र में इन दोनों बड़ी घटनाओं को अंजाम दे पाते इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ0 अरुण सिंह तथा समस्त टीम की प्रशंसा की है।

Related posts

4 करोड़ के ऑफिस स्पेस को आधे रेट के प्रलोभन देकर दो करोड़ ठगने के एक आरोपित अरेस्ट, 70 लाख 40 हजार नकद बरामद।

Ajit Sinha

चेन स्नैचिंग और लूटपाट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में, एक को लगी गोली, एक फारार

Ajit Sinha

बिग ब्रेकिंग:हरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण केसों में आई भारी उछाल,6883 नए केस आए हैं , गुरुग्राम में सबसे ज्यादा केस

Ajit Sinha
error: Content is protected !!