अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली की कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने वीरवार को दिल्ली से अपहत किए गए नाबालिग तीन लड़कियों को फरीदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया। इस प्रकरण में पुलिस ने एक अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया हैं। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली के रोहिणी में एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फाॅर्स नामक संगठन का मुखिया हैं। लड़कियों के परिजनों से आरोपी शख्स ने 12000 रूपए की फिरौती मांग की थी और वह पुलिस अधिकारीयों को भी झूठे केस में फंसाने की साजिश रची हैं। आरोपी शख्स के खिलाफ कालिंदी कुंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। यह खुलासा साऊथ ईस्ट डिस्टिक्ट के डीसीपी चीनमोनी बिस्वाल ने आज पीएचक्यू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।
डीसीपी चीनमोनी बिस्वाल ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते 22 अगस्त वीरवार को शिकायतकर्ता यशपाल निवासी खड्ढा कालोनी ,जैतपुर ,दिल्ली के पास एक फोन आया की कालिंदी कुंज थाने से एएसआई बोल रहा हूँ और तुम्हारी तीन नाबालिग भतीजी मेरे पास हैं। उसके खिलाफ थाने में शिकायत कर रहे हैं। शिकायत कर्ता यशपाल उस वक़्त अपने गुरुग्राम कार्यालय में मौजूद था। उनका कहना हैं कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई गई और जगह -जगह कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला पर उसका कहीं नहीं पता चला। इस दौरान उन्होनें कई जगहों पर छापामारी की वावजूद इसके पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
उनका कहना हैं कि उनके एक सहयोगियों को सूचना मिली कि एक शख्स तीन नाबालिग लड़कियों को सेहत पुर ,फरीदाबाद में किराए के मकान में रखे हुए हैं। इस खबर के मिलने के बाद उनकी टीम वहां पर पहुंच गई और तीनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान अपहरणकर्ता बिमल कुमार, उम्र 38 साल, निवासी हरौला ,सेक्टर -5 ,नॉएडा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी में एंटी करप्शन क्राइम कण्ट्रोल फाॅर्स नामक संगठन का मुखिया हैं और उसने शिकायतकर्ता से 12000 रूपए की फिरौती की मांग की थी।