अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल.साऊथ रेंज (एसडब्ल्यूआर) की टीम ने आज 3 कुख्यात अपराधी को अरेस्ट किया गया हैं। अरेस्ट किए गए अपराधियों के नाम गौरव राणा उर्फ़ मिनी उर्फ़ मित्ता , उम्र 32 साल ,निवासी गांव मुंगेशपुर ,दिल्ली, रोहित उर्फ़ जैकी, उम्र 30 साल, और अंकित चौधरी उर्फ़ टिंकू उर्फ़ राधे , उम्र 32 साल ,निवासी मुंगेशपुर , दिल्ली, को भगवती गार्डन ,उत्तम नगर , दिल्ली से, जब वे एक मुकेश राणा उर्फ़ कैला राम, निवासी ग्राम मुंगेशपुर, दिल्ली को जान से मारने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 सिग्नल शार्ट पिस्टल व 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इन सभी आरोपितों के खिलाफ पीएस स्पेशल सेल में मुकदमा नंबर -78 /23 , दिनांक 23 मार्च -2023 , आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। ये तीनों अपराधी हत्या , हत्या की कोशिश और अन्य जघन्य मामलों में वांछित हैं। आगे पूछताछ की जा रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments