अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना सदर, गुरुग्राम इलाके में तीन पुलिसकर्मी सहित छह लोग एक शख्स को गाडी में जबरन बिठा कर ले गए, उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे लगभग 9 लाख रुपए की ऐंठने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को को थाना सदर , गुरुग्राम की टीम ने अरेस्ट किए हैं, अरेस्ट किए गए पुलिसकर्मियों से एक एसपीओ हैं। अरेस्ट तीनों आरोपित पुलिस कर्मियों के नाम संदीप , आनंद व निट्टू बताया गया हैं, अन्य तीन आरोपितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कल 30 जुलाई -2022 को पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम में एक युवक ने शिकायत दी कि गत 29 जुलाई -2022 को कुछ पुलिसवाले व कुछ लोग सिविल ड्रेस में आए और उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए तथा झूठे केस में फसाने के नाम पर उससे लगभग 9 लाख रूपए ऐंठ लिए। इस संबंध में थाना सदर, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 506, 120B IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मामले में थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज तीन आरोपित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य 3 आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ में गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के बदमाशों से सावधान रहें और किसी भी पुलिस वाले को रुपये ना दें। इसकी सूचना तुरंत 112 पर डायल करके पुलिस को दें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments