अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा से सूरजपुर कस्बे में बन रही एक निर्माणाधीन मकान के छज्जे की शटरिंग टूटने से तीन मंजिल पर काम कर रहे तीन मजदूर नीचे आ गिरे, दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद सूरजपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर इसके आगे की कार्रवाई कर रही है।यह वही मकान है जिसकी तीसरी मंजिल पर छज्जे पर तीन मजदूर अजय, राजेंद्र सिंह और समसू काम कर रहे थे. इस दौरान छज्जे के निर्माण के लिए लगाई गई शटरिंग की बल्ली टूट गई और तीनों मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे। इसके बाद वह हंगामा मच गया, लोगों ने तीनों मजदूरों को घायल अवस्था में एक नजदीक के अस्पताल में पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने अजय और राजेंद्र को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि समसू का इलाज चल रहा है। एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया का कहना है कि धर्मपाल खड्डा कॉलोनी में निर्दोष सिंह अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। निर्दोष सिंह के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल के छज्जे पर सोमवार की शाम राजमिस्त्री काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक छज्जे की शटरिंग की बल्ली टूट गई। शटरिंग गिरने से काम कर रहे राजमिस्त्री और मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरे। जिसमें दो की मौत हो गई एक का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. मृतक मजदूरो के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मृतको के परिजनों को दे दी गई है और भी मौके पर मौजूद हैं. इस मामले में परिजनों द्वारा कोई शिकायत अब तक दर्ज नहीं कराई गई है शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments