अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के द्वारा शहर में जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर उनका उपाय करने के दिए गए आदेश के तहत कार्रवाईकरते हुए तीनों जोन के ZO/TI के द्वारा बेरिकेटिंग व कोण लगाकर तथा गढ़ढो को मिट्टी से भरवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलाया गया है।पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए 66 स्थानों को चिन्हित किया गया था। जिसमें फरीदाबाद से 36 प्वाईंटो ओल्ड अंडर पास,अजरौंदा चौक, ओल्ड सब्जी मंडी क्यू आर जी अस्पताल, बीपीटीपी चौक, खेड़ी पुल बाईपास, सेक्टर-15 की मार्किट, बाटा चौक, वाईएमसीए चौक,सेक्टर-10 मार्किट, सेक्टर 08/03 चौक, सोहना टी प्वांईट, बस स्टैंड बल्लभगढ़, अनाज मंडी बल्लभगढ़, एलसन चौक,
जेसीबी चौक बल्लभगढ़, चंदावली चौक, आईएमटी चौक,अंबेडकर चौक, गौच्छी सब्जी मंडी, बाटा शोरूम रेड लाइट,बाटा पुल, 03 नम्बर पुलिया, 01/02 का चौक, तिकोना पार्क , पटेल चौक, नीलम चौक, बड़खल चौक, दिल्ली वाली मस्जिद चौक, ग्यासी राम कोटी, कृष्णा वाटिका, आगरा स्वीट टी प्वाइंट, न्यू पल्ला पुल, खेड़ी पुल चौक, चांदी वाला चौक, बीपीटीपी नहर पार औऱ बीपीटीपी गोल चक्कर को इन सभी जाम प्वाइंटों को बैरिकेडिंग व कोण लगवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए किया गया है। कई प्वाइंटों पर रस्सी स बांधकर कोण लगाए गए है। कई स्थानों पर जाम को देखते हुए कट को बंद करके यातायात को सुचारु रुप से चलाया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क के गड्ढे भरवाए गए है। जिस स्थान पर रिपेयर का काम चल रहा है वहां पर बैरिकेडिंग कर साथ रूट को डायवर्ट किया गया है। रोड से अतिक्रमण को हटवाया गया है। इसके साथ ही और भी जाम वाले स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। चिन्हित प्वाइंटों पर भी बैरिकेडिंग व कोण लगाए जाएंगे इसके साथ रॉन्ग साइड/ रॉन्ग पार्किंग वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments