अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बार बार रेहड़ी के पास जाने से नाराज रेहड़ी मालिक व ऑटो चालक ने मिलकर एक 14 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या कर सूरजकुंड स्थित एक बैंकेट हॉल के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को अरेस्ट कर लिया हैं। जबकि दूसरे आरोपित दशरत की पुलिस तलाश कर रही हैं , उसे भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस ने पहले इस प्रकरण में गुमशुदा होनी की रिपोर्ट लिखी थी ,अब इस केस में हत्या सहित कई धाराओं को जोड़ दिया गया हैं।
पुलिस प्रवक्ता मुताबिक गत 13 दिसंबर की सायं को लापता हुए 14 वर्षीय ीक लड़के के पिता ने थाने मे दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसका 14 वर्षीय बेटा लापता हो गया। उन्होंने बेटे को अपने स्तर पर ढूंढने की हर संभव कोशिश की लेकिन उन्हें अपने बेटे के बारे में कोई पता नहीं चल सका। लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर थाना डबुआ में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। उनका कहना हैं कि पुलिस जांच के दौरान गुमशुदा नाबालिग लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा श्याम ज्यादातर दोस्त गौरव की रेहडी पर जाता है। एसएचओ महेंद्र पाठक की टीम ने रेहडी को फोक्स कर जांच का दायरा बढ़ाया, आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर पाया कि आरोपित उपेंद्र ऑटो में लड़के को बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से ऑटो को चिन्हित किया गया। रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के माध्यम से पुलिस टीम आरोपित ऑटो ड्राइवर उपेंद्र तक पहुची।उनका कहना हैं कि प्रारंभिक पूछताछ की गई तो ऑटो ड्राइवर उपेंद्र ने मृतक लड़के श्याम के बारे में बताया कि उसको गत 13 दिसंबर की शाम को कचौड़ी रेहड़ी संचालक दशरथ और वह स्वयं, बच्चे को ऑटो में बिठा कर लेकर गए थे। लड़के की हत्या कर खालसा बैंकट हॉल के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया था । हत्या के बाद उसी खालसा बैंक्विट हॉल में दशरथ शाह ने अपना स्टॉल भी लगाया था। आरोपित उपेंद्र द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मुख्य आरोपित दशरथ को भी जल्द अरेस्ट किया जाएगा। उपेंद्र की निशानदेही पर नाबालिग लड़के के शव को बरामद कर, उसकी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया हैं। गुमशुदगी मुकदमे में हत्या की धाराएं लगा दी गई हैं आरोपित उपेंद्र से पूछताछ जारी है जिसे जल्द अरेस्ट किया जाएगा,मुख्य आरोपी दशरथ की तलाश जारी है।