अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम की तोड़फोड़ ने आज ओल्ड मुख्य बाजार से रेहड़ी-पटरी हटाओं अभियान के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को दुकानदारों का काफी विरोध का सामना करना पड़ा पर भारी पुलिस होने के कारण दुकानदार तोड़ फोड़ दस्ते के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए।
वहीँ,दुकानदारों की पैरवी करने पहुंचे कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने मौके पर उपस्थित निगम एसडीओ महेंद्र रावत,ओल्ड थाने के एसएचओ भीम सिंह से अपील की कि होली के त्यौहार तक रेहड़ी-पटरी हटाओं अभियान को तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए, ताकि ये लोग त्यौहार के मद्देनजर जो सामानों को बेचने के लिए एकत्रित कर रखे हुए हैं, उसे बेच सकें, यह सभी के सभी दुकानदार लोग फैले कोरोना महामारी के कारण पहले से ही काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इन्हें और ज्यादा परेशान ना किया जाए। इसके बाद देखा गया हैं कि मेहंदी चौक से उसी वक़्त नगर निगम की टीम वापिस लौट गई।
निगम अधिकारियों का कहना हैं कि एक पार्षद ने शिकायत की थी कि ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में सड़क के दोनों किनारों में दुकानदारों ने रेहड़ी -पटरी लगवा कर उनसे हजारों रूपए मंथली के तौर पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इन दुकानदारों की निजी स्वार्थों की वजह से आमजनों को कोरोना काल में इस मुख्य बाजार से गुजरने और दुकानों से खरीदारी करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने रेहड़ी -पटरी व अवैध कब्जों को हटाओं अभियान की शुरुआत की थी।
आज इसी कड़ी में नगर निगम ने ओल्ड मुख्य बाजार में रेहड़ी -पटरी हटाने की कार्रवाई की हैं और कई दुकानदारों ने अपने दुकानों के आगे अवैध कब्जे किए हुए थे उसे भी एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से तोड़ दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि उनका ये अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।वहीँ, दुकानदारों का कहना हैं कि नगर निगम की इस कार्रवाई की वजह से काफी परेशान हैं, उन का कहना हैं कि फैली कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक साल से यहां के सभी के सभी दुकानदारों के पास काम धंधा नहीं होने की वजह से वैसे ही परेशान हैं।
बीते एक साल में कोई भी त्यौहार नहीं मनाया गया। परिवार में सभी के सभी दुकानदारों के ऊपर खर्चों की तलवार अक्सर लटकी रहती हैं, जब काम धंधा उनके पास नहीं रहेगा तो अपने अपने घरों के खर्चे कैसे चलाएंगे, कैसे वह बिजली के बिल भरेगें , शरीर में पल रहे बिमारियों के इलाज वह लोग कैसे कराएंगें, घरों में अपने बच्चों का पेट कैसे भरेंगें, स्कूलों में अपने बच्चों को कैसे पढ़ाएंगें, सभी को पैसे चाहिए । एक तो सिर पर महंगाई का बोझ इतना ज्यादा बढ़ गया,कीमत बढ़ने से दुकानों में सामान कम आता हैं और पैसे बहुत ज्यादा जाता हैं। ये सब कैसे मैनेज करेंगें .ये सब सोच सोच कर वह लोग पहले से ही काफी परेशान हैं। अब छोटे -छोटे दुकानदारों ने होली के त्यौहार के मद्देनजर बाजार में रंगों और पिचकारियों दुकानें लगाईं हुई है, अब उसे नगर निगम रोजाना अपनी कार्रवाई कर के एक तो उनका धंधा खत्म कर रहे हैं और दुकानदारों को और ज्यादा मुश्किलों में डाल रहे हैं।
इस कार्रवाई को नगर निगम के एसडीओ महेंद्र रावत, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुनील सिंह अंजाम दे रहे थे। जबकि पुलिस बल का नेतृत्व ओल्ड थाने के एसएचओ भीम सिंह कर रहे थे। ये भी सुना गया हैं कि एक तरफ तो पार्षद मुख्य बाजार से रेहड़ी -पटरी हटाने की शिकायत करता हैं, जब निगम अपनी कार्रवाई करता हैं और किए गए कार्रवाई के दौरान निगम सड़क से सामानों को जब्त करता हैं,तो उसी सामानों को छुड़वाने की सिफारिश करता और जिस दुकान दारों को दर्द दिया हैं। उसी के सामने हीरों यानी मसीहा बनता हैं। ये दोहरी निति अपना कर नगर निगम अधिकारियों की किरकिरी करवा रहा हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments