Athrav – Online News Portal
गुडगाँव जरा हटके

लघु सचिवालय के ग्राउंड फलोर पर लगाई गई टच स्क्रीन डिजिटल किसान क्योस्क: डीसी 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए लघु सचिवालय मे टच स्क्रीन डिजिटल किसान क्योस्क की ऐतिहासिक शुरूआत की गई है। इस क्योस्क से  किसान एक ही टच से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ व विभागीय सुविधाओं की जानकारी दोनों हिंदी व अंग्रेजी भाषा में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस डिजिटल क्योस्क के माध्यम से किसान भी सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ गए हैं। उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि इस टच स्क्रीन किसान क्योस्क से किसान  विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ खेती से जुड़ी समस्याओ के समाधान, टोल फ्री नम्बर, लाइव चैट व इनामी योजनाओं आदि की जानकारी भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग लघु सचिवालय तथा जिला न्यायालय में अपने विभिन्न रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं। वे इस दौरान लघु सचिवालय के ग्राउंड फलोर पर लगे डिजिटल किसान क्योस्क का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यह डिजिटल क्योस्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के सहयोग से स्थापित किया गया है। इस डिजिटल क्योस्क से किसानों के समय और धन की बचत होगी और उनका कार्य जल्दी होगा। डिजिटल किसान क्योस्क  के बारे में चर्चा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि पहले किसानो द्वारा फसल बर्बाद होने पर इसकी जानकारी 72 घंटे के भीतर जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में दी जाती थी ताकि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकें। इसके बाद , किसान के आवेदन व फसल के खराबे संबंधी जानकारी को विभागीय कर्मचारियों द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जाता था जिसमे काफी समय लगता था, लेकिन अब डिजिटल किसान क्योस्क के माध्यम से किसान फसल के खराबे संबंधी जानकारी सीधे पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे जिससे उनको मुआवजे की राशि भी जल्द मिल पाएगी।   



यह क्योस्क किसानों को कई प्रकार की जानकारियां देने में सहायक है। इस बारे में कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने बताया कि  इस डिजिटल क्योस्क के माध्यम से किसान न केवल कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे, बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम संबंधित औपचारिकताएं भी पूरी कर सकते हैं। श्री गोदारा ने बताया कि इस क्योस्क में हॉट लाइन दूरभाष जैसी सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई हैं,जिसके माध्यम से  किसान सीधे  टेलीफोन से राज्य मुख्यालय पंचकूला तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने बताया कि डिजिटल किसान क्योस्क को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। इस क्योस्क पर हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओ का लाभ उठाएं । 

Related posts

हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान की कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया, सीएम ने दुःख व्यक्त किया।

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने किया भौंडसी जेल परिसर का निरीक्षण।

Ajit Sinha

डीसी अजय ने चिंटेल्स पैराडिसो के टावर ए, बी व सी में रह रहे नागरिकों को तुरंत प्रभाव से अपने फ्लैट खाली करने के दिए आदेश

Ajit Sinha
error: Content is protected !!