अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: हो रही झमाझम बारिश में भींग कर ट्रैफिक पुलिस का ये जवान किस तरीके से सड़कों पर यातायात व्यवस्था संभाले हुए हैं। इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि ट्रैफिक पुलिस का यह जवान अपने आप को हो रही झमाझम बारिश में यानी मुश्किलों में डाल कर लोगों की सेवा में लीन हैं। ऐसे पुलिस कर्मी को हर कोई सलूट करना चाहेगा। जो कि अपने कर्तव्य निष्ठां के प्रति समर्पित हैं।
You will find him always in all conditions helping you !#Police pic.twitter.com/LuFDJVt3o3
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) August 2, 2020
इस पुलिस के जवान को अपनी सेहत का फ़िक्र बिल्कुल नहीं हैं, कि उसे भी बारिश के पानी में भींगने से उसकी तबियत ख़राब हो सकती हैं। बल्कि इस बात की ज्यादा चिंता हैं कि इस बारिश की वजह से सड़क पर जाम न लग जाए। और आम लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। दरअसल में इस वीडियो को आईपीएस पंकज नैन ने अपने ट्विटर हेंडल पर आज शाम 7 बज कर 28 मिनट पर शेयर किया हैं।
काफी कम वक़्त में इस वायरल वीडियो को 2300 लोग देख चुके हैं और काफी लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं। आईपीएस पंकज नैन ने अपने कैप्शन में लिखा हैं कि “आप उसे हमेशा आपकी मदद करने वाली सभी स्थितियों में पाएंगे!”