Athrav – Online News Portal
गुडगाँव फरीदाबाद विशेष

परिवाहन एंव खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने चेकिंग के दौरान रेती चोरी, ओवर लोडिंग के 35 डंपरों को किया पुलिस के हवाले 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:हरियाणा परिवाहन एंव खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार की रात फरीदाबाद,मेवात व गुरुग्राम के सड़कों पर चोरी की रेती,पत्त्थर व ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 35 डम्परों पर लोडेड पत्थरों व रेती और ओवरलोडिंग से लोडेड को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसमें 25 लाख रूपए का जुर्माना किया हैं। इस दौरान परिवाहन एंव खनन मंत्री मूलचंद के साथ खनन, पुलिस व एनजीटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। 

मूलचंद शर्मा का कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि फरीदाबाद, मेवात व गुरुग्राम में बड़े खनन माफिया सक्रिय हैं , प्रति दिन सरकार को करोड़ों रूपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। इसके बाद उन्होनें शुक्रवार की रात खनन, पुलिस व एनजीटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग के दौरान ओवर लोडिंग, रेती  से भरे 35 डंपरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।



इस पर सम्बंधित विभाग ने 25 लाख  रूपए का जुर्माना लगाया हैं। उनका कहना हैं कि इस दौरान दो ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया हैं, जो इन माफियाओं को चोरी के रेती ले जाते हुए रास्ता साफ़ होने का इंडिकेशन देते थे। उनका कहना हैं कि उनका यह अभियान आगे भी धड़ल्ले से जारी रहेगा।        

Related posts

हत्या के मामले में फरार महिला आरोपित को पीएस पल्ला की टीम ने आज कानपुर से किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य ने अपने पुलिसकर्मियों के संग खेली होली, पुलिस कमियों को भेजी मिठाइयां।

Ajit Sinha

15000 के ईनामी व भाटी गैंग के सदस्य सचिन उर्फ़ मूसा को क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!