Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

प्रतिबंधित दबाइयों की बिक्री करने पर विशाल मेडिकल स्टोर को किया सील ,करण सिंह गोदारा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिला औषधी नियंत्रण विभाग ने आज नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बडी कार्रवाई करते हुए एन.आई.टी स्थित नम्बर एक की मार्किट में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले एक मैडीकल स्टोर से नशीली दवाओं को अपने कब्जे में लेकर मैडीकल स्टोर को सील कर दिया है। रौचक तथ्य यह है कि इस मैडीकल स्टोर के संचालक को इससे पहले भी नशीली दवाओं के मामले में सजा हो चुकी है।

इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए जिले के वरिष्ठ औषधी नियंत्रक अध्किारी करण गोदारा ने बताया कि उनको शिकायत मिली कि एक नम्बर मार्किट में एक मैडीकल स्टोर पर नशीली दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही हैं, के शिकायत के आधार पर उन्होंने उक्त जोन की जिला औषधी निरीक्षक पूजा चौधरी को अपने साथ लिया तथा एन एच 23 में चल रहे विशाल मैडीकल स्टोर पर छापा मारा और दुकान में दवाओं की जांच की तो पाया कि उसकी दुकान में नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाएं जिन में कोडीन सिरप, ट्रासाडोल कैप्सूल तथा कैरिसोमा गोली शामिल हैं उपलब्ध हैं। श्री गोदारा ने बताया कि यह सभी दवाएं नशीली दवाओ की श्रेणी में आतीं हैँ तथा इनको इस प्रकार से बेचे जाने पर पाबंदी है।


करण सिंह गोदारा ने बताया कि उनकी टीम ने इस सभी दवाओं को सील कर अपने संरक्षण में ले लिया तथा मैडीकल स्टोर को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी एक बार उक्त मैडीकल स्टोर को नशीली दवाओं के बेचने के आरोप में ही दोषी करार दिया जा चुका है, इसके वावजूद उक्त मैडीकल स्टोर के संचालक गैरकानूनी काम कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गोदारा ने पत्रकारों को बताया कि विभाग के आयुक्त तथा प्रदेश के औषधी नियंत्रक नरेन्द्र आहुजा के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी सूरत मे कहीं पर भी नशीली दवाओं की बिक्री सहित दवाओं का कोई भी गैर कानूनी काम सहन नहीं किया जाएगा और इन आदेशां को अक्षश: लागू करने के लिए विभाग पूरी तरह से सक्रिय है।

Related posts

कोरोना से बुजुर्ग का मौत अफवाह: फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटिव केस जस की तस, 46 में 40 मरीज ठीक हुए, 6 का इलाज चल रहा हैं।   

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा 112 पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले लोग हो जाए खबरदार

Ajit Sinha

त्यौहार के मौसम में भी नहीं है स्वास्थ्य विभाग की कोई भी छूट्टी और सभी अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे ड्यूटी पर- डा. ब्रह्मदीप

Ajit Sinha
error: Content is protected !!