अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: हमारे जीवन के सबसे बेहतरीन पल हमारा बचपन होता है और ननिहाल बचपन में वह पड़ाव होता जिसको हम बड़े होकर भी भूल नहीं पाते, लेकिन ढाई साल के मासूम भव्यांश के लिए ननिहाल का सफर तब अंतिम साबित हुआ जब उसका शव मामा के घर में रखें संदूक अंदर बरामद हुआ। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित खेड़ी भनौता गांव में हुए इस केस का खुलासा करते हुए मासूम भव्यांश की हत्या के आरोप में उसकी दो सगी मामी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी ने हत्या की बात को कबूल करते कहा कि वे दोनों भव्यांश की मां यानी अपनी ननद के ताने से परेशान थी। ननद की खुशी छीनने के लिए मासूम की साँसे छीन ली, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया और कंबल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश चंदर ने बताया कि बीते दिनों सेवाराम की बेटी सीमा अपने मायके खेड़ी भनौता गांव आई थी बीते मंगलवार को उसका बेटा घर के सामने से अचानक खेलते दौरान गायब हो गया था बुधवार सुबह 3 वर्षीय बेटे भव्याश का शव उसके मामा के घर में रखे संदूक में मिला था। शव मिलने के बाद से ही करीबी पर हत्या का शक हो गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सांस रुकने से बच्चे की मौत हुई है इसके बाद शक यकीन में तब्दील हो गया। जांच की गई तो बेहद चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने बताया कि रिंकी व पिंकी के अलावा उसकी एक और बड़ी बहन है तीनों सगी बहनों की शादी सीमा के तीन सगे भाइयों से हुई है।
शादी के बाद से ही सीमा के भाइयों की पत्नी व सीमा के बीच आपस में ताने मारने को लेकर विवाद होता आया है। विवाद के दौरान सीमा ने भाइयों की पत्नी रिंकी व पिंकी को जमकर ताने सुनाए थे। तानों से परेशान होकर दोनों ने साजिश रची कि वह सीमा से उसकी खुशी छीन लेंगे। इसी वजह से दोनों ने मासूम की हत्या का ताना-बाना बुना और सांस रोक कर हत्या करने के बाद शव को कपड़े से लपेट कर संदूक के अंदर रख दिया था। भांजे की हत्या करने वाली दोनों आरोपित मामी की पहचान रिंकी व पिंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।