संवाददाता : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन और अमेरिका को समान बताते हुए कहा कि अमेरिका की ‘‘गलतियों’’ के कारण दुनियाभर में अनेक लोग मारे गए हैं। ट्रंप के इस बयान की उनके विरोधियों ने कड़ी आलोचना की है।ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने क्या किया है, इस पर भी नजर डालिए। हमने कई गलतियां की हंै। मैं शुरूआत से इराक में युद्ध के खिलाफ रहा हूं।’’ रूस के राष्ट्रपति को ‘‘हत्यारा’’ कहे जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कई गलतियां की गई हैं। कई लोग मारे गए हैं। मेरा भरोसा कीजिए, आसपास बहुत से हत्यारे हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘कई हत्यारे हंै। हमारे यहां कई हत्यारे हैं। आपको क्या लगता है कि हमारा देश इतना निर्दोष है?’’ उन्होंने कहा कि वह आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में रूस का सहयोग करना चाहेंगे।
ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन का सम्मान करते हैं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि वह साथ-साथ ही चलेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं उनके साथ बिल्कुल मिलकर चलूंगा। वह अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं। मैं कहता हूं कि रूस के साथ मिलकर काम नहीं करने से बेहतर है कि उसके साथ मिलकर काम किया जाए, खासकर यदि रूस आईएसआईएस और दुनियाभर में इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है..।’’
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments