नई दिल्ली: नागिन 5 एक्ट्रेस सुरभि चंदना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीवी की ‘नागिन’ सुरभि चंदना नोरा फतेही के सुपरहिट सॉन्ग ‘साकी-साकी’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.वीडियो में सुरभि रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो को सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो में सुरभि चंदना के डांस स्टेप्स फैन्स को काफी जबरदस्त लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा,”नागिन और मोरनी गॉट नो चिल.” बता दें, एक्ट्रेस सुरभि चंदना अकसर अपने इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया है, जो फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. वीडियो को अब तक 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि नागिन 5 में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. हाल ही में मेकर्स ने अगले एपिसोड का वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. बता दें कि सुरभि चंदना ने सुर्खियां जी टीवी के शो ‘कुबूल है’ में हया के किरदार से प्राप्त की. जिसके बाद वह स्टार चैनल के कई पोपुलर शो जैसे ‘इश्कबाज’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’ और ‘संजीवनी’ में नजर आईं.