Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

कुर्क की गई जमीन को बेचने के एवज में डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपित अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: सेक्टर -7 थाना पुलिस ने कुर्क की गई जमीन को बेचने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया हैं। इन दोनों आरोपियों को डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप  में अरेस्ट किया गया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम रतन सिंह पुत्र शुबा राम , निवासी गांव सौराण जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश तथा शुभम पुत्र ओमबीर, निवासी गाँव चतरसाली, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हैं। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  शिकायतकर्ता  संदीप राणा और महेन्द्र सिंह ठाकुर, निवासी सेक्टर -37 सी, चण्डीगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी विक्रम ऋषि , प्रवीण कुमार, धर्मवीर तथा ओमवीर ने आपस में मिलीभगत को शिकायतकर्ता को कुर्क जमीन का सौदा करवाने के नाम पर झांसा देकर 15000000/- डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है जिसमें  संदीप राणा ने कहा कि उन्हे उसकी जान पहचान महिला बबीता निवासी  सेक्टर -42 , चण्डीगढ़ में उपरोक्त आरोपी विक्रम तथा देवेन्द्र कुमार, निवासी   यमुनानगर जमीन की सौदा  करने के लिए मिलवाया था जिन्होनें कहा कि गाँव छत्रसाली, सरसावा , जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश ) में 72-0 बीघा जमीन है

जिसको वह बेचना चाहते है जिन्होनें कहा कि जमीन मौका की है और जमीन का लोन हुआ है जिसकी राशि 1.50 करोड़ रुपये है इस  राशि को देकर एनओसी बैंक से लेकर आपकी रजिस्ट्री करवा देंगे । जो शिकायतकर्ता ने झांसे में आकर करीब 1.50 करोड़ रुपये की राशि दे दी उसके उपरान्त उपरोक्त आरोपियों नें ना जमीन की रजिस्ट्री करवाई ना ही एनओसी बैंक से ली जिस जमीन बारे जांच पड़ताल करने पर तहसील कार्यालय से जमीन की जमाबंदी निकलवाई तो पता चला कि ये जमीन तो कुर्क हो चुकी है और इस जमीन को किसी भी प्रकार से बेच नही सकते है।

इसके उपरांत जब शिकायतकर्ता ने दोषियों को फोन पर इस बारे में बताया तो उन लोगों ने उन्हें  धमकी देते हुए कहा कि हम लोग तुम्हारे हक में कोई रजिस्ट्री न करायेंगे और न ही तुम्हारा कोई पैसा वापिस करेंगें  और यदि 1,50,00,000 /- रुपये के सम्बन्ध में तुम लोगों ने हमारे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किसी भी थाना इत्यादि में कोई शिकायत देने कीकोशिश की तो हम लोग तुमको व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे या तुम लोगों को अपने गुंडों से अगवा करवा देंगे । जिस बारें थाना में 30.09.2021 को प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ, भारतीय दंड संहिता की  धारा 406,420,120-बी के तहत थाना सेक्टर -7 में मामला दर्ज किया गया । मामले में आगामी अनुसंधान कार्रवाई  करते हुए उपरोक्त मामले में गत 25 मई को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए  आरोपियों को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियों से पूछताछ करके अन्य आरोपियों को गिरफ्तार व धोखाधडी में लिए गए पैसे  को बरामद किया जा सके । 

Related posts

चंडीगढ़: मौजूदा सत्र कोविड-19 के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है-रणबीर गंगवा

Ajit Sinha

हरियाणाः 1 करोड़ रुपये कीमत की 1 किलो 400 ग्राम स्मैक व 270 किलो गांजा बरामद, 6 गिरफ्तार

Ajit Sinha

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उम्मीद पर खरा उतरना प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए चुनौती से कम नहीं

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x