अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के इस राज्य में बेटी होना भी गुनाह हो गया है… यह दर्द है उस बाप जिसकी बेटी पढ़ लिख अधिकारी बनना चाहती इस लिए सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उसका रास्ता रोक कर छेड़खानी, अभद्र टिप्पणी की, और विरोध करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के कारण वह घर में ही कैद होकर रह गई.
मामला है ग्रेटर नोएडा के कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव कलौंदा का. पुलिस में शिकायत भी की गई मुकदमा दर्ज हुआ, पर कार्रवाई नहीं हुई. मामला मीडिया उछलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीसरे के गिरफ्तारी का प्रयास किया किया जा रहा है। कोतवाली जारचा क्षेत्र के कलौंदा गांव एक युवती यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है.
पीड़िता का कहना है कि अध्यचयन के लिए उसे रोजाना दादरी स्थित लाइब्रेरी के लिए जाना होता है. शाम को वह घर लौटती है। पीड़िता के अनुसार गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाले इरफान, इमरान और लुकमान पिछले तीन महीने से उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं. आते जाते रास्ते़ में रोक लेते हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी बात नहीं मानने पर लगातार बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता का कहना है कि बीते गत 23 सितम्बर को लाइब्रेरी से घर जाते समय नंगला नैनसुख गांव के पास आरोपियों ने मेरी स्कूटी के सामने अपनी कार लगाकर मुझे रोक लिया। तीनों भाइयों ने प्रेम का प्रस्ताव दिया था। इस पर युवती ने इनकार कर दिया। पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि उनकी बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम होगा। उसका बलात्कार कर तेजाब से हमला कर देंगे। फिर वह न जिंदा रहेगी और न ही मर सकेगी।पीड़िता ने बताया कि वह काफी डर गई. और घर से बाहर निकलना छोड दिया. पुलिस में शिकायत भी की गई मुकदमा दर्ज हुआ, पर कार्रवाई नहीं हुई। मामला मीडिया उछलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीसरे के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है एडीसीपी विशाल पांडे बताया कि 28 सितंबर को जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव कलौंदा गांव की रहने वाली युवती द्वारा शिकायत दी गई कि उसके गांव के रहने वाले पड़ोस के युवकों द्वारा उसका रास्ता रोका गया है,अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है और छेड़खानी की गई है। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों इमरान, इरफान पुत्रगण इलियास निवासी कलौंदा को वीरपुरा पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य आरोपित फरार अभियुक्त लुकमान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments