Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

फेसबुक पर विज्ञापन के जरिए से ऑनलाईन शराब बेचने के नाम पर धोखे से ठगी करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: फेसबुक पेज पर विज्ञापन के माध्यम से ऑनलाईन शराब बेचने के नाम पर धोखे से ठगी करने वाले 2 आरोपितों को थाना साईबर अपराध की टीम ने गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने नगद 15000 रूपए बरामद किया हैं। पुलिस की माने तो दोनों आरोपितों से दो ठगी के मामले सुलझाएं गए हैं। पुलिस के मुताबिक  बीते 27 अप्रैल  को सतबक बहादुरी  निवासी सैक्टर-45, गुरुग्राम ने एक शिकायत थाना साइबर अपराध  में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसने बीते 24 अप्रैल को फेसबुक पर ऑनलाईन शराब खरीदने का एक विज्ञापन देखा। उस विज्ञापन को देखकर उसने  शराब मंगवाने का ऑनलाइन आर्डर किया था। बीते  27 अप्रैल  तक जब उसको  शराब नही मिली तो उसने  फेसबुक विज्ञापन पर दिए मोबाईल नंबर पर फोन किया, फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उसको पहले ऑर्डर का भुगतान करने को कहा।

उसके बाद उस व्यक्ति ने उसके पास कई QR Code भेजे। उन QR Code को स्कैन करने के बाद उसके  बैंक खाते से कुल 99255 रुपए ट्रांसफर हो गए। इस शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने एक मुकदमा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 27 अप्रैल को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों के नाम राजीव कुमार  निवासी अलवर,राजस्थान, उम्र 31 वर्ष व मजीद निवासी अलवर, राजस्थान, उम्र 26 वर्ष हैं। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके एक अन्य साथी ने फेसबुक पर शराब की होम डिलीवरी देने का विज्ञापन डाला। उसके बाद उसे जो ऑर्डर मिला और उससे पहले पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा फिर ग्राहक को QR Code भेजे। इन QR Code के माध्यम से इनके साथी ने ग्राहक से एक Paytm खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद paytm खाते से उक्त आरोपी राजीव के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इस बैंक खाते का डेबिट कार्ड (ATM कार्ड) उक्त आरोपी मजीद के पास रहता था, जो ATM मशीन से पैसे निकाल लेता था। उसके बाद इन दोनों को इनका कमीशन मिल जाता। इस प्रकार से ये अपने आपको बचाते हुए अलग-अलग लोकेशन पर रहते ताकि पुलिस भी तकनीकी माध्यम से इन तक ना पहुँच सके। 

Related posts

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने जिला के 4 अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से गैस भरने वालों पर मारा छापा

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तोशाम पुलिस स्टेशन का किया औचक निरीक्षण,5 लाख रूपए देने की घोषणा की।

Ajit Sinha

सिपाही पेपर लीक मामले में 2 लाख रुपए का इनामी अपराधी को जम्मू से अरेस्ट ,अब तक 34 अरेस्ट हो चुके हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!