Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

कार सवार एक शख्स पर दो लड़कों ने चलाई गोली , गोली पैर में लगी, घायल शख्स को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित रामपुरा फ्लाई ओवर के नजदीक दो लड़कों  ने कार सवार एक शख्स के ऊपर सोमवार देर शाम फायरिग कर दी। गोली पैर में लगी। मालूम हुआ है कि इसी बीच आसपास के लोग जुट गए और हमलावरों में से एक को काबू कर लिया। उसकी पहचान शेखर के रूप में की गई। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। दूसरा हमलावर फरार होने में कामयाब हो गया। खेड़की दौला थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।



मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-82 निवासी धीरेंद्र अपने दोस्त के साथ कार में बैठे थे। उसी दौरान दो लड़कों पहुंचे। उनसे किसी बात पर बहस हो गई। इसी बीच एक ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद धीरेंद्र को उनके दोस्त ने मानेसर स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया। इसी बीच सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर दी। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका था कि आपसी रंजिश का मामला है या फिर लूट के इरादे से गोली चलाई गई? वैसे जिस तरह से कार की चाबी निकाली गई और विरोध करने पर गोली चलाई गई, उससे लगता है कि कार छीनने के लिए दोनों पहुंचे थे। पुलिस की माने तो सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

Related posts

पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई, कार में ही बैठे बुज़ुर्ग दंपति को कार समेत, क्रेन से घसीटा-वीडियो वायरल-केस दर्ज।  

Ajit Sinha

हरियाणा प्रदेश में कोरोना मरीजों में आज फिर से जबरदस्त उछाल, गुरुग्राम में नए 280 केस, कुल 428 नए केस आए

Ajit Sinha

नकली नोट बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश, 5 आरोपित गिरफ्तार, 20 लाख रुपए के नकली नोट और उपकरण जब्त

Ajit Sinha
error: Content is protected !!