अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में 48 घंटे में नोएडा में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है, कल शुक्रवार को दनकौर में चाकू मार कर हत्या की गई. नोएडा के सेक्टर 104 में एक युवक की गोलीमार का हत्या की गई। शनिवार देर रात एक व्यक्ति को चाकू मार कर हत्या कर उसके शव को पूरे गांव में घुमाया और आरोपियों ने एक किलोमीटर तक मोटरसाइकिल से मृतक के शव को घसीटते हुए चौकी पर ले गए और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोग दिखाई दे रहे हैं और मृतक के शव के एक पैर को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटते हुए आरोपी ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
नोएडा के बरौला गांव में तंग गलियों में एक निर्मम हत्या के बाद मोटरसाइकिल से बांधकर पूरे गांव में घसीटते हुए बाइक सवार बरोला चौकी ले जाते हैं और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर देते हैं। दरअसल सेक्टर-49 बरौला में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिसमे रंजिश में एक युवक को चाकू मार कर बाइक में बांधकर बरौला गांव में घुमाया गया और चाकू मारने वाले आरोपी घायल युवक को लेकर बरौला चौकी पहुंच गए। शनिवार देर रात को हुई इस वारदात के बाद गांव में दहशत पैदा हो गई,गांव की गलियां सुनसान हो गई। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी मौत हो गई है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने बाले बरौला निवासी अनुज प्राइवेट अस्पताल में काम करता है और उसका चचेरे भाई नितिन का दूध का काम है। अनुज और नितिन की गांव के रहने वाले मेहंदी हसन से शनिवार रात को किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद अनुज और नितिन ने मेहंदी हसन को चाकू मार कर हमला किया और बाइक में बांधकर घसीटता हुआ गांव में घुमाया। इसके बाद दोनों मेहंदी हसन को घसीते हुए बरौला पुलिस चौकी पहुंच गए। इस घटना के बाद पुलिस चौकी के आसपास अफरा तफरी मच गई और घायल मेहंदी हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 2018 में अपने पिता के ऊपर हुए कातिलाना हमले के बाद बदला लेने के लिए अनुज ने मेहंदी हसन को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया और खुद बरौला चौकी पहुंच गया। इस जघन्य अपराध के मामले में हालांकि पुलिस ने हत्या आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया लेकिन ऑन कैमरा फिलहाल पुलिस का कोई अधिकारी इस मामले पर बात करने को तैयार नहीं है। बाद मे जब दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था एवं इनको चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लेकर के जा रही थी। जहां चाकू की बरामदगी के बाद पुलिस पर हमला किया गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई, जिसमें दोनों अनुज और नितिन घायल हुए। जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments