Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

अन्तर्राजीय डकैत गिरोह के दो डकैतों को पुलिस ने घर दबोचा , दो पिस्टल,9 जिंदा कारतूस,एक बटनदार चाकू बरामद।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज अन्तर्राजीय डकैत गिरोह का पर्दाफाश किया हैं और इस गिरोह के दो डकैतों को गिरफ्तार किए हैं, पकड़े गए दोनों डकैतों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल,9 जिंदा कारतूस व एक बटनदार चाकू बरामद किए हैं, इन डकैतों पर दिल्ली व उत्तरप्रदेश में हत्या, हत्या की कोशिश,छीना झपटी, डकैती व लूटपाट के 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं जबकि इस गिरोह का सरगना पहले से ही जेल में बंद हैं।

डीसीपी,स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव का कहना हैं कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क के पास दो डकैत किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आज बाइक पर सवार होकर आएंगें। जिसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में डकैती व लूटपाट,छीना झपटी,हत्या की कोशिश करने कई मामले पहले से ही दर्ज हैं और इन आरोपियों पर एक लाख रूपए का नगद ईनाम भी हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद उन्होनें स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की और उन्हें मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर बांछित दोनों डकैतों को पकने के लिए भेज दिया। वहां पर उनकी टीम पहुंचने के बाद बांछित डकैतों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। उनका कहना हैं कि इसके थोड़ी देर के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया वाले बाइक पर दो शख्स सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया।



नजदीक आने के बाद उन की टीम ने दोनों बाइक सवार लड़कों को रुकने का इशारा किया पर वह अपना बाइक रोकने के बजाए उल्टा भागने लगा पर पहले से तैनात उनकी टीम ने दोनों को धर दबोचा । उनका कहना हैं कि पूछताछ के दौरान दोनों डकैतों ने अपना नाम मोहम्मद महफूज उर्फ़ भूरा,उम्र 32 साल निवासी चांदबाग,दिल्ली व राशिद ,उम्र 29 साल निवासी नेहरू विहार,मुस्ताबाद ,दिल्ली बताया। तलाशी के दौरान दोनों डकैतों के कब्जे दो पिस्टल ,9 जिंदा कारतूस व एक बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं।
उनका कहना हैं कि जब पकड़े गए दोनों डकैतों मोहम्मद महफूज व राशिद से उनकी टीम ने गहनता से पूछताछ की गई, तो दोनों डकैतों ने दिल्ली व उत्तरप्रदेश में हत्या ,हत्या की कोशिश , डकैती ,लूटपाट व छीना झपटी के कुल 20 मुकदमें का खुलासा किया हैं।

Related posts

अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण अवार्ड, 118 पद्म विभूषण अवार्ड देने की घोषणा की गई।

Ajit Sinha

ताऊ के समाधी के निकट पेशाब करने पर मोहन राम मंदिर के 90 वर्षीय पुजारी की तेजधार हथियार से गला काट हत्या -अरेस्ट

Ajit Sinha

अगर भाजपा शासित एमसीडी अस्पतालों को नहीं चला और कर्मचारियों को वेतन नहीं दे सकती, तो वे दिल्ली सरकार को सौंप दें- सतेंद्र जैन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!