अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गैलेरिया मार्केट ,गुरुग्राम के पास से दो दोस्तों को दिन दहाड़े अपहरण करके व बंधक बना कर 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगने व न देने के बदले में जान से मारने की धमकी देने के सनसनीखेज मामले में थाना सिविल लाइन्स व कई अपराध शाखा की संयुक्त टीमों ने आज पांच आरोपितों को वारदात के कुछ घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया , और दोनों दोस्तों को उनके कब्जे से सकुशल छुड़ा कर उनके परिजनों को सौप दिया। इस सनसनीखेज वारदात में एक आरोपित दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल है। इस सनसनीखेज वारदात गत 23 अक्टूबर 2024 को अंजाम दिया गया था। ये सनसनीखेज खुलासा आज एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने सीपी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाइंस, गुरुग्राम की पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि गत 23 अक्टूबर 2024 को उसका लड़का अमन व उसका दोस्त गणेश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में गैलेरिया मार्केट, गुरुग्राम गए थे। जब उसका लड़का व उसका दोस्त गणेश घर वापिस नहीं आए तो उसने उनके पास कॉल की लेकिन उन दोनों का फोन बंद था। समय करीब 3:30 बजे उसके लड़के अमन के एक अन्य दोस्त ने उनको फोन करके बताया कि अमन का उसके पास फोन आया था, फोन पर अमन ने बताया था कि कुछ लोगों ने उसे (अमन) व गणेश को बंधक बना रखा है तथा 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहे है व फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। कुछ अज्ञात व्यक्ति उसके लड़के व उसके दोस्त का अपहरण करके बंधक बनाकर जान से मारने का भय दिखाकर फिरौती मांग रहे है। प्राप्त शिकायत पर थाना सिविल लाइंस, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।उनका कहना है कि उपरोक्त मामले की संगीनता को देखते हुए उनके और सहायक पुलिस आयुक्त शहर सुरेंद्र के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन्स के प्रबंधक अरविन्द कुमार, प्रबंधक थाना, अपराध शाखा , पालम विहार के इंचार्ज सुमित कुमार, अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज ललित कुमार व अपराध शाखा सेक्टर -10 के इंचार्ज प्रमोद की संयुक्त टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा उपरोक्त मुकदमा में संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज वीरवार को 5 आरोपितों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। काबू किए गए आरोपितों के नाम *ऋषि पाल,कुलदीप, दीपक, सुनील व सोनू* है। पुलिस टीम द्वारा आरोपित ऋषिपाल व कुलदीप को सैक्टर-37D, गुरुग्राम से तथा दीपक, सुनील व सोनू को नजदीक आशीष वाटिका अमर कॉलोनी पटौदी रोड से काबू किया गया।उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा आरोपितों को काबू करने के लिए एक योजना के तहत पैसों का बैग रखा गया, जिसको लेने आए आरोपितों के साथ पुलिस टीम की झड़प हो गई, जिसमें अपराध शाखा पालम विहार के इंचार्ज सुमित कुमार के हाथ में भी फ्रैक्चर आया है।
* आरोपितों का संक्षिप्त विवरण:*
*1.ऋषि पाल (उम्र-35 वर्ष)* निवासी गांव आवली जिला सोनीपत हाल पता अपेक्स सोसायटी सेक्टर-37D, गुरुग्राम।
*2.कुलदीप उर्फ मोनू (उम्र-31 वर्ष)* निवासी गांव इंतल कलां जिला जींद।
*3.दीपक उर्फ डम्बल (उम्र-21 वर्ष)* निवासी गांव मोखरा जिला रोहतक हाल निवासी सेक्टर-10A, नजदीक आशीष वाटिका, गुरुग्राम।
*4.सुनील (उम्र-32 वर्ष)* निवासी खरेटी जिला जींद
5.सोनू (उम्र-21 वर्ष)* निवासी गांव दिनोद जिला भिवानी हाल निवासी सेक्टर-10, गुरुग्राम।
उनका कहना है कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित सुनील दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उपरोक्त आरोपितों ने पहले अमन (पीड़ित) की रेकी की थी। इसके बाद उन्होंने अमन का अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। गत 23 अक्टूबर 2024 को जब अमन अपने दोस्त के साथ जा रहा था तो सेक्टर -15 पार्ट-2, गुरुग्राम के पास आरोपितों ने पीड़ित की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर अमन तथा उसके दोस्त का अपहरण कर लिया तथा उनको अमर कॉलोनी, गुरुग्राम में इनके द्वारा लिए हुए किराए के कमरे में बंधक बना कर रखा तथा एक करोड़ की फिरौती की मांग की। उनका कहना है कि आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपित ऋषिपाल पर चोरी करने के संबंध में 1 मुकदमा रोहतक, 2 मुकदमा सोनीपत,1 मुकदमा हांसी व गैर इरादतन हत्या के मामले में (एक्सीडेंट में) 1 मुकदमा गुरुग्राम में अंकित है। आरोपित सुनील पर मारपीट करने के संबंध में 1 मुकदमा रोहतक में, गैर इरादतन हत्या के मामले में (एक्सीडेंट में) 1 मुकदमा जींद में अंकित है। तथा कुलदीप पर शस्त्र अधिनियम के तहत 1 मुकदमा कैथल में अंकित है।
बरामदगी :* पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के कब्जा से *1 कार (सिलेरियो), 1 बाईक व एक बैग बरामद* किया गया है। उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करके पीड़ितों को आरोपितों से सकुशल छुड़ाकर आरोपितों को गिरफ्तार करने पर पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा IPS,ने कार्यवाही में शामिल सभी टीमों की सराहना करते हुए उन्हें 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments