अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक लड़की ने अपनी बुआ की लड़की से ही शादी रचा लिया। इस मामले तब खुलासा हुआ जब घर से गायब इस युवती को ढूढते हुए दिल्ली और नोएडा पुलिस एक जगह इनको बरामद करने पंहुची। तो पता चला कि ये दोनों अपनी शादी शुदा जिंदगी बड़ी मौज में बिता रही थी। परिजनों को पता चलने पर परिवार वालो ने लाख समझाया लेकिन एक भी बात न मानी तो पुलिस ने एक जानकार रिश्तेदार के यहां भेज दिया।
बुआ और मामा की लड़की को एक दूसरे से कब प्यार हो गया। और कब एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली. ये परिजनों को तब पता चला जब गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इन्हें दिल्ली की एक सोसाइटी से हिरासत में लेकर परिजनों को सौंपा। कोतवाली दनकौर के प्रभारी राधा रमण सिंह, बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव के परिजनों ने थाने पर आकर बीते 20 अप्रैल को अपनी बेटी के गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जांच में सामने आया कि इस युवती की बुआ जोकि दिल्ली के अंबडेकर नगर क्षेत्र में रहते है।
उनकी लड़की भी इसी दिन गायब हुई और दिल्ली पुलिस इस युवती की भी तलाश कर रही थी। तभी दिल्ली और दनकौर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तलाश शुरू की तो दिल्ली में ही एक सोसाइटी से इन दोनों को हिरासत में लेकर और परिजनों को सौंपा दिया गया। पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि इन्होंने एक मंदिर में दिल्ली में शादी कर ली। जिसके बाद ये दोनों खुश हैं।
हालांकि परिजनों ने इन दोनों को लाख समझाया परिजन दोनों के सामने खूब गिड़गिड़ाए कि वह समाज के सामने क्या मुंह दिखाएंगे, लेकिन युवतियों पर इसका जरा भी असर न हुआ और वे एक साथ रहने पर अड़ी रहीं। उनकी जिद के आगे परिजन भी बेबस नजर आए। कोतवाली दनकौर के प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि दोनों युवतियों ने समलैंगिक संबंधों के चलते शादी कर ली। दोनों बालिग हैं। अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं। उन्हें एक परिचित रिश्तेदार के साथ सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments