अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के कोतवाली फेज-3 स्थित सेक्टर- 121 अजनारा होम्स के पीछे गांव गढ़ी चौखंडी में बनी एक पांच मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि परिवार की तीन अन्य सदस्य झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया गया है और कई लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है, आग एसी में हुए शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है.
गांव गढ़ी चौखंडी में स्थित इस पाँच मंजिला इमारत में लगी आग से सब कुछ जलकर खाक हो गया है, आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसमें बुलंदशहर निवासी दिनेश सोलंकी अपनी पत्नी दो बेटियों और एक बेटे साथ किराए पर रहते हैं। इस इमारत के पहले फ्लोर पर रहने वाले नरेश शर्मा बताते हैं कि आज प्रात 5 बजे के आग लगी उस समय उनकी माताजी पूजा करती हैं. उन्होंने ही धुआं देखकर सभी को जगाया और उन लोगों ने पहली मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई।
एडीशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि आग लगने की घटना आज प्रात 5 बजे एसी में शार्ट सर्किट से लगी, आग ने पास में ही लगे बिजली बोर्ड के पैनल को अपनी चपेट में ले लिया। इससे देखते ही देखते पूरे फ्लैट में आग लग गई। घटना के वक्त दिनेश व परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसलिए उन्हें आग का पता नहीं चल पाया, लेकिन जब आग से निकला धुंआ कमरे के भीतर पहुंचा, तो सभी का दम घुटने लगा। धुंआ देख कमरे में दिनेश ने पत्नी व छोटे बेटे को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन जबतक वह दोनों बेटियों को बाहर निकालते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस अग्निकांड की सूचना मिलते ही कोतवाली फेज-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर 8 साल की रितिका और 12 साल की रुद्राक्षी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, दिनेश सोलंकी और उनकी पत्नी और बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments