अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने की पुलिस और गौकशों में मायचा ग्राम में मंदिर के पास हुई मुठभेड़ के बाद, दो गौकश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को पुलिस ने कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के चार साथी फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस ने घायल गौकशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने गौकशों के कब्जे से तीन तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस की गिरफ्त में इलाज के लिए ले जाए जा रहे यह दोनों शाह आलम और गफ्फार हैं,जबकि गिरफ्तार किए गए तीसरे का नाम जावेद है। एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर किस्म के गौकश है जिनके द्वारा पहले भी कई गौकशी घटनाएं की गई हैं, और विभन्न थानो में दर्जनो मुकदमे दर्ज है। पिछले दिनों एक गांव के श्मशान घाट पर इन लोगों ने एक गोवंश मांस फैक कर भाग गए थे। इससे बात इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौकशों का एक गैंग मायचा ग्राम में मंदिर के पास मौजूद है और गोकशी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौकशों की घेराबंदी की अपने को घिरा देख गौकशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौकश गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन दो तस्करों के अन्य 4 साथी मेहराज, इरशाद उर्फ कालिया जमील और रसीद मौके से गाड़ी लेकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान इनको तस्करों ने बताया कि गोकशी करने के बाद गौमांस मेहरबान निवासी दौला दनकौर को भेज दे देते भेज देते थे। पुलिस ने इनको तस्करों के पास से तीन तमंचा छह कारतूस व 3 खोखा कारतूस बरामद किया है सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।