Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

चिंटल पैराडिसो नामक रिहायशी सोसाइटी में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से हुए हादसे में दो की मौत, दो को बचाया गया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडिसो नामक रिहायशी सोसाइटी में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से हुए हादसे में 16 घंटे के लगातार बचाव ऑपरेशन चलाते हुए इंडियन रेलवे सर्विस के अधिकारी ए के श्रीवास्तव को जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम के प्रयासों के चलते सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में चार लोगों के फंसने की सूचना मिली थी जिसमें से दो को सुरक्षित जीवित निकालने में सफलता मिली और तमाम कोशिशों के बावजूद दो महिलाओं को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे की जांच उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरूग्राम के अतिरिक्त जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा को सौंपी है।  

गुरूग्राम जिला प्रशासन को वीरवार देर सांय सूचना मिली कि सेक्टर-109 में चिंटल पैराडिसो नामक रिहायशी सोसायटी में छठी मंजिल पर डाइनिंग रूम की छत गिर गई और इसी प्रकार पहली मंजिल तक छत गिरती चली गई। इसकी सूचना मिलते ही उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने तत्काल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर भेजा । इस दौरान उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी सूचित करते हुए मौके पर पहुंचने के लिए कहा। इस बीच गुरुग्राम पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी वहां पहुंच गई और उन्होंने एक महिला को उसी समय जीवित निकाल लिया। इसके बाद पता चला कि तीन लोग और मलबे में फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य तत्काल शुरू किए गए।गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस आयुक्त के के राव, डीसीपी दीपक, एसडीएम अंकिता चौधरी , मेडिकल टीम सहित बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद भी देर रात तक मौके पर रहे जिनकी देखरेख में राहत व बचाव कार्य किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सोसायटी के अन्य लोगों से भी बातचीत की और उनकी हिम्मत बंधाई। देर रात बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से एक महिला को मृत निकाला गया। इस दौरान पहली मंजिल पर फंसे ए के श्रीवास्तव तथा एक महिला को निकालने का कार्य जारी रहा। श्रीवास्तव का दाहिने पांव पर छत का लेंटर सीधा गिर गया था जिसके कारण वे निकल नहीं पा रहे थे। मलबा इतना ज्यादा था कि उसे उठाना भी कठिन था। इस बीच एक सुझाव यह आया कि  श्रीवास्तव के पांव को काटकर उन्हें बाहर निकाल दिया जाए, लेकिन उपायुक्त यादव ने सिविल सर्जन की टीम को इस पहलू पर विचार करने के लिए कहा, जिस पर टीम ने पांव काटना मुनासिब नहीं समझा। फिर उपायुक्त ने निर्णय लिया कि जितना मलबा हटाया जा सकता है उसे हटाया जाए । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्रीवास्तव को आईवी फल्यूड और सेडिशन की दवाएं देकर रखीं ताकि उसे दर्द महसूस ना हो। सुबह तक मलबा हटाने का कार्य चलता रहा और एक बार फिर एनडीआरएफ की टीम ने श्रीवास्तव के पांव को काटने का सुझाव दिया । इसके बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन को मौके पर पहुंचकर तमाम परिस्थितियों को देखते हुए स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन व उनकी टीम ने देखा कि  श्रीवास्तव का दांया पांव ठीक है और उसमें कहीं फ्रैक्चर भी नही है। अगर पांव काटा जाता है तो सदमे में श्रीवास्तव की जान भी जा सकती है। ऐसी स्थिति में उपायुक्त ने फिर से जैसे तैसे पांव को निकालने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन व उनकी टीम ने उन्हें सेडेटिव देकर मलबे के नीचे से पांव को खींचकर बाहर निकालने की योजना बनाई लेकिन उनका जूता उसमें आड़े आ रहा था। पांव के हिस्से को नारियल तेल से चिकना करके उनके पांव को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की। श्रीवास्तव पहले से ही मैक्स अस्पताल में इलाज करवा रहे थे इसलिए उन्होंने उसी अस्पताल में इलाज के लिए जाने की इच्छा जाहिर की, अन्यथा सिविल सर्जन की टीम ने ईलाज के पूरे प्रबंध कर लिए थे। जिला प्रशासन और मैडिकल टीम की सूझ-बूझ से श्रीवास्तव की जान भी बची और पांव भी नही काटना पड़ा। जब श्रीवास्तव को स्ट्रेचर पर बाहर निकालकर लाया गया तो वहां उपस्थित रेजिडेंटस ने जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के प्रयासो की सराहना की और तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। इसके बाद पहली मंजिल पर फंसी महिला को निकालने का कार्य शुरू किया गया, जोकि चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित की गई। इस प्रकार वीरवार सांय से 16 घंटे के निरंतर राहत व बचाव कार्य चलाकर बिल्डिंग में फंसे चार लोगों में से दो को जीवित बाहर निकालने में सफलता मिली। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोसायटी के निवासियों से बात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस दौरान सोसायटी के अन्य निवासियों से धैर्य बनाए रखने की भी अपील की।  

Related posts

वर्ष 1991 में गठित सेवक सोसायटी के नियमों के तहत दिया जाएगा प्रशिक्षण, प्रशिक्षित युवा कहलायेंगे सेवक : एडीसी

Ajit Sinha

शख्स का अपहरण करके लूट करने व उसके मोबाईल फोन से रुपए ट्रांसफर करने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 अरेस्ट।

Ajit Sinha

जी-20 ग्रुप की जुलाई माह के दौरान गुरुग्राम में होंगी दो बैठक

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x