अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:पुलिस की एनफोर्समेंट की टीम के साथ मारपीट, पुलिस की गाड़ी तोड़ने, आरोपित को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर व पकड़ी गई रेती से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली को ले जाने व सरकारी काम में बाधा डालने मामले में शामिल दो आरोपितों को आज सदर थाना पलवल की टीम ने गिरफ्तार किया है। ये सनसनीखेज वारदात 2 फरवरी -2024 की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जिला अदालत से हिरासत रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है , और ये जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात वाले दिन इन आरोपितों के साथ और कौन कौन से लोग शामिल थे। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है।
पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 2 फरवरी 2024 को हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो पलवल के मुख्य सिपाही कालूराम ने शिकायत दी कि वह पुलिस टीम के साथ खाम्बी गांव में थे। तभी एक सूचना मिली कि पीरागढ़ी गांव निवासी रहीश यमुना से रेती भरकर आ रहा। ट्रैक्टर का मालिक करीमपुर गांव निवासी महेंद्र है। सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर दी। तभी एक बिना नंबर का ट्रेक्टर ट्राली रेती भरकर आती दिखाई दी। टीम ने ट्रैक्टर रोक रहीश से बिल दिखाने को कहा। तो वह नहीं दिखा पाया। तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
और ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस लाइन लेकर चल दी। टीम जब ट्रैक्टर लेकर बवानीखेड़ा पुल के पास पहुंची तभी 10-12 लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर वहां पहुंच गए। उसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि वह महेंद्र और यह ट्रेक्टर उसी का है। इसी दौरान उसके साथ आए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी तथा चालक रहिश सहित रेती से भरे ट्रैक्टर को भी छुड़ा ले गए।
सदर थाना पुलिस ने दो नामजद समेत दर्जन भर लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पहले ही तीन आरोपित रहीश निवासी पीरगड़ी, महेंद्र निवासी करीमपुर तथा रोहतास उर्फ रॉकी निवासी खटका जिला पलवल को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जाँच इकाई द्वारा वारदात में प्रयुक्त सोनालिका ट्रैक्टर व ट्रॉली भी बरामद की गई। उनका कहना है कि मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक राशिद खान की टीम ने दिनांक 2 जनवरी को मामले में शामिल व फरार चल रहे दो आरोपितों टिकरी गुर्जर निवासी सतपाल एवं खटका निवासी सम्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपित सतपाल से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है। मामले में फरार अन्य आरोपित को जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments