Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दो नाइजीरियन क्लोनर को 37 क्लोन डेबिट व क्रेडिट व10 ब्लेंक कार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स चिप व लेपटॉप के साथ किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:  दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने अंतर्राष्टीय गिरोह के दो विदेशी सदस्यों को एटीएम मशीन से क्लोन के जरिए आमजनों के जीवन भर की पूंजी चम्पत करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी नाइजरिया के  रहने वाले  हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ट्योटा कोरोला कार , 37 क्लोन डेबिट व क्रेडिट कार्ड,10 ब्लेंक कार्ड विथ इलेक्ट्रॉनिक चिप , एक लेपटॉप सहित दर्जनों प्रकार के उपकरण व केवल बरामद किए हैं। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ  विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। 



पुलिस के मुताबिक दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस को सूचना मिली कि आज इंटरनेशनल गिरोह के दो क्लोनर जोकि नाइजीरियन हैं, वे दोनों डी 1 , डी 2 , मार्किट ,बसंत कुंज ,नई दिल्ली में क्लोन के जरिए आम नागरिक के डेबिट एंव क्रेडिट कार्ड से एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आएंगे। इस सूचना के बाद इलाके की पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा  दिया। इसके थोड़ी देर के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाला  एक कार आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही वह दोनों अपने कार से उत्तर कर एटीएम मशीन की तरफ जा रहे थे, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। जिस कार में वह लोग आए थे वह कार ट्योटा कोरोला हैं। जब दोनों की तलाशी ली गई तो  इनके कब्जे से 37 क्लोन डेबिट , डेबिट कार्ड, 10 ब्लेंक कार्ड विथ इलेक्ट्रॉनिक चिप, एक लेपटॉप  व दर्जनों प्रकार के उपकरण व केवल बरामद किए गए हैं। 
  
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम Oluwatoyin यशायाह Adewale उर्फ़ ओल्ड सोजा उर्फ़  मेरिटो उर्फ़ मार्क  निवासी  सोबालोजू कंपाउंड Okeito, नाइजीरिया आयु के 46 साल और नोसा टोनी लावनी  निवासी 4, लावणी, बीनने सिटी नाइजीरिया आयु-43 साल बताया । पूछताछ के दौरान पता चला कि बुल्गारिया का एक राष्ट्रीय अर्थात् एरिस एटीएम सेंटर में स्कीमर डिवाइस और हिडन कैमरे रखकर डेबिट/क्रेडिट कार्ड डेटा चुराता था और एटीएम कार्ड नंबर रिकॉर्डिंग करने के बाद वह अन्य डेबिट कार्ड पर इस डेटा को चिपकाने के लिए ओलुवाटोयिन यशायाह को यह डेटा भेजता था । 
    

Related posts

सात सालों से महापापी और पाखंडी मोदी सरकार किसानों का दमन कर रही है, उनके अधिकारों का हनन कर रही है- कांग्रेस

Ajit Sinha

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में बनाई गई नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन, नई बिल्डिंग में बनाई गई है 44 कोर्ट रूम

Ajit Sinha

खुशखबरी: केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली-एनसीआर की जनता को एक बड़ी सौगात मिली है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!