अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
आदमपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिये रात-दिन एक करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंचे और मंडी आदमपुर के गोपीराम धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वहां बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को आगामी 21 दिसंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा आ रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हरियाणा की जनता भारत जोड़ो यात्रा की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा गठबंधन सरकार आदमपुर उपचुनाव के समय जनता से किये वायदों को जल्द पूरा करे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार अपने वादे पूरा करने की बजाय प्रदेश की जनता का शोषण और भ्रष्टाचार का पोषण कर रही है। प्रदेश में बेतहाशा और चौतरफा हो रहे भ्रष्टाचार से लूट मची हुई है। बिना पैसे दिये आम जनता का कहीं कोई काम नहीं होता। प्रदेश के युवाओं के हिस्से की नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं। हर दिन नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं। वहीं सत्ता में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिये जांच के नाम पर लीपा-पोती करने में जुटे हुए हैं।
सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में इस यात्रा के प्रति भारी उत्साह है। राहुल गांधी देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है। हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा के युवा जहां केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोशित हैं, वहीं आम जन आसमान छूती महंगाई से त्रस्त हो चुका है। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में जबरदस्त जनसमर्थन मिलेगा। लोग बेसब्री से इसका हरियाणा में स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस यात्रा को सफल बनाने के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले, दीपेन्द्र हुड्डा आर्य नगर (हिसार) में मासूम बच्ची की हत्या तथा बलात्कार के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्वजातीय पंचायत के अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिलखेड़ा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक प्रो. राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, करण सिंह रानोलिया, पूर्व कमिश्नर चंद्रप्रकाश, धरमबीर गोयत, प्रदीप बेनीवाल, सतीश मित्तल, भूपेंदर कासनिया, जय सिंह पांधी, छात्रपाल सोनी, जस्सी पेटवाड़, सुखबीर डूडी, सतेन्द्र सहारण, बाबूलाल शर्मा, तेजबीर पुनिया, संजय जानी, रामप्रसाद गढ़वाल, चालू पंडित, सोमबीर, अमरजीत, भागीरथ नंबरदार, जगदीश नंबरदार, जगदीश सरपंच, मनोज पाल बिश्नोई, चंद्रभान, रविकिरण मलिक, अंकुश बेनीवाल, चन्द्रकला, निर्मलजीत, जोरावर, कुणाल ग्रोवर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। *** ReplyForward
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments