अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव मनाने की श्रृंखला में 25 से 31 जुलाई तक सभी ऑपरेशन सर्कल में विभिन्न स्थानों पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर@2047 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस बारे में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस बिजली महोत्सव कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार और हरियाणा राज्य सरकार द्वारा बिजली के क्षेत्र मे की गई प्रगति के बारे में बताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान हरियाणा सरकार और भारत सरकार द्वारा जारी सभी बिजली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। नुक्कड़ नाटकों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिजली क्षेत्र में हुई उन्नति और प्राप्त की गई उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। इस कार्यक्रम में नागरिकों को बिजली से संबंधित जानकारियां तथा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही बिजली के प्रयोग तथा उसे बचाने के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।प्रवक्ता ने बताया कि उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर@2047 के तहत पूरे देश में बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है
ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।उन्होंने बताया कि यह बिजली महोत्सव 26 जुलाई को स्थानीय सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।इसी प्रकार 29 जुलाई को जीडी गोयनका स्कूल, सोहना में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सोहना के विधायक संजय सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments