अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
जागो फरीदाबाद की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए , आज सुबह 9.30 एएम पर टाउन पार्क मे जागो अभियान के पदाधिकारियों ने एक जन जागरण का आयोजन किया जिस मे फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र के ग्रेटर फरीदाबाद,खेड़ी विलेज,ओल्ड फरीदाबाद, सय्यद वाड़ा आदि से लोगो ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।
*इसमें मुख्यत:*
हरियाणा सरकार द्वारा अरावली के दोहन; पूरे शहर में फैले कूड़े की समस्या; ग्रेटर फरीदाबाद के सीवर की समस्या आदि पर मौजूदा सरकार की नाकामी पर जनता को जागृत किया गया और *भ्रमित हुए बेगैर इन मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।*मौजूद सभी लोगों ने एक मत हो कर *फरीदाबाद में एक क्रांतिकारी राजनीतिक बदलाव लाने की इस मुहीम मे अपना सहयोग देने की सहमति जताई* और मौजूद सभी ने यह प्रण लिया इस बार जुमलों ,झूठ और बहकावे की राजनीति को त्याग, मुद्दों के आधार पर वे अपना वोट करेंगे।इस मीटिंग में इस मुहिम के कन्वीनर ए के गौड़, रेनू खट्टर, रोहित रावत, अधिवक्ता डेन्सन जोसफ, क्रांति सिंह, उधम सिंह, कुणाल, पारस, अंशुमान, हरी, लक्शय, संजय एवम् कृष्ण आदि मौजूद रहे।