अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :अपराध शाखा ,सेक्टर -31 ने ऑपरेशन क्लीन अप के तहत अवैध वसूली करने वाले एक बदमाश को जैन मंदिर, नाहर पुर ,गुरुग्राम के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। चलाए गए ऑपरेशन क्लीन अप के तहत अब तक कुल 14 बदमाशों को गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस की माने तो पकडे गए बदमाश से एक देशी पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकडे गए बदमाश के खिलाफ सदर थाने में विभन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
इंचार्ज नवीन कुमार की माने तो बुधवार को जैन मंदिर ,नाहरपुर रूपा ,गुरुग्राम के पास से एक बदमाश को एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम अनिल निवासी मकान न. 232 , राजीव कालोनी,नाहरपुर रूपा , गुरुग्राम बताया हैं और उसका असल काम हैं अवैध वसूली का हैं। उनका कहना हैं कि इन दिनों गुरुग्राम में ऑपरेशन क्लीन अप चलाया जा रहा हैं ,इसके तहत अब तक कुल 14 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया जा चुका हैं।