Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में किसानों ने उपायुक्त रोहतक के जरिये सरकार को मुआवजे की मांग का ज्ञापन सौंपा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
रोहतक: सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आज किसानों ने बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग हेतु उपायुक्त रोहतक के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा। अंबेडकर चौक स्थित कांग्रेस भवन पर एकत्र किसान दीपेन्द्र हुड्डा के साथ पैदल चलकर उपायुक्त रोहतक कार्यालय पहुंचे। अपने ज्ञापन में उन्होंने मांग करी कि पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। खेतों में फसल तैयार हो गई थी, लेकिन मौसम की मार से सैंकड़ों एकड़ खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। कई जगह तो 100% तक फसल खराबा हुआ है। सरकार तुरंत बिना शर्त स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को प्रति एकड़ कम से कम ₹40,000 मुआवजा दे। मुआवजे की राशि उन किसानों को भी दी जाए, जिन्होंने फसलों का बीमा नहीं करवाया है और जिन्होंने ठेके पर जमीन लेकर खेती की है। खेतों में खड़ी फसल खराब होने से जिन कृषि मजदूरों की आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा, उन्हें भी मुआवजा दिया जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने मुआवजे में 5 एकड़ की सीमा को ख़त्म करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी शर्तों से किसान हतोत्साहित होते हैं इसलिए फसल खराबे का पूरा मुआवजा दिया जाए।

दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि किसानों ने महंगा डीजल और महंगी खाद खरीद कर बड़ी मेहनत से फसल तैयार की थी, जो बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई। किसान आर्थिक रूप से बिल्कुल तबाह हो गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सबसे बुरी हालत उस भूमिहीन किसान की है जिसने जमीन को ठेके पर लेकर खेती की थी। ऐसे में किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत मुआवजे की जरूरत है, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों को पोर्टल के भरोसे छोड़कर सरकार अपना पल्ला न झाड़े। क्योंकि, पोर्टल में कभी सर्वर डाउन की समस्या रहती है तो कभी तकनीकी समस्या के चलते पोर्टल अधिकांशतः ठप रहते हैं। ऐसे में पोर्टल न चलने से परेशान किसान मुआवजा क्लेम भी नहीं कर पा रहे हैं, मजबूरन उनको अपनी जायज मांग के लिए भी सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हरियाणा के कई जिलों में 3-4 साल का मुआवजा नहीं मिला। आज भी सैंकड़ों करोड़ का मुआवजा बकाया है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक शहर की समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से किसान की फसल तो बर्बाद हुई ही सरकार के 300 करोड़ रुपए खर्च करके सफाई कराने के दावों की भी पोल खुल गई। मात्र आधे घंटे की बारिश में ही रोहतक के अधिकांश इलाकों में व्यापक स्तर पर जलभराव की समस्या देखी गई। जलनिकासी न होने से घुटनों तक पानी भर गया जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके बाद सांसद दीपेन्द्र हुड्डा हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के धरने पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बनने पर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व विधायक संत कुमार मौजूद रहे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों में अब सभी स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू होगा- अनिल विज

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज तीन प्रदेशों की महिला कांग्रेस की अध्यक्षों की नियुक्ति की हैं। हरियाणा की कमान सुधा भरद्वाज को

Ajit Sinha

‘पीएम मोदी के लिए देश पहले, बाकि सब बाद में’ – सीएम मनोहर लाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x