Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गणेश क्रीड़ा केंद्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज पुणे (महाराष्ट्र) के गणेश क्रीड़ा केंद्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और पुणे में भाजपा के संपर्क अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए महराष्ट्र की निकम्मी महाअघाड़ी सरकार पर जम कर हमला बोला। ज्ञात हो कि गृह एवं सहकारिता मंत्री विगत दो दिनों से महाराष्ट्र में हैं जहाँ उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पुणे के सांसद गिरीश बापट और पुणे के प्रथम नागरिक मुरलीधर मोहोल, पुणे महानगर भाजपा के अध्यक्ष जगदीश मुलिक सहित कई पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उस्पस्थित थे। शाह ने पुणे के 600 शक्ति केन्द्रों के 3000 से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें एक बूथ कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। मैंने स्वयं एक बूथ अध्यक्ष के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।

मैंने दीवारों पर पोस्टर चिपकाए, नारे लिखे और कार्यक्रमों में दरियां बिछाई। मेरी पार्टी ने ये नहीं सोचा कि पोस्टर चिपकाने वाले और दरियां बिछाने वाले को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे बनाएं। इसके बजाय मेरी पार्टी ने यह सोचा कि ये तो दरियां बिछाने वाला कार्यकर्ता है, इसे ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा। हमारी पार्टी में जो मांगता है, उसे कभी नहीं मिलता लेकिन जो नहीं मांगता है और पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करता रहता है, उसे कुछ भी मांगना नहीं पड़ता, पार्टी स्वयं दे देती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जन संघ से लेकर आज तक की हमारी यात्रा देश के सांस्कृतिक पुनरुत्थान और अंत्योदय को जमीन पर उतारने की रही है। जब 1950 में जन संघ की स्थापना हुई तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम कभी केंद्र में सरकार बना पायेंगे लेकिन देश को एक वैकल्पिक व्यवस्था देने के लिए देश की मिट्टी की सुगंध से सुवासित पार्टी की स्थापना हुई और विचारधारा एवं संगठन के बल पर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में प्रतिष्ठित है। जो हमें ‘हम दो, हमारे दो का ताना दिया करते थे, वे 50 के नीचे आ गए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 300 सेअधिक सीटों पर विजय के साथ लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार केंद्र में बनी। एक बहुत पुराने वाकये का संस्मरण करते हुए शाह ने कहा कि जब मैं पहली बार विधान सभा में उप-चुनाव के लिए उतरा तब नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय महासचिव थे। वे जब चुनाव प्रचार में आये तो उन्होंने कहा कि अमित भाई को जिताने की जरूरत नहीं है, आप सब अपना-अपना बूथ जिता दें, प्रत्याशी अपने आप जीत जायेंगे। यही हमारी पार्टी की जीत का आधार है। उन्होंने कहा कि हमारे पास निर्णायक नेतृत्व, सर्वस्पर्शी विचारधारा, मजबूत संगठन और परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले पार्टी कार्यकर्ता हैं। पार्टी कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच की मजबूत कड़ी होते हैं। ये कड़ी टूट जाय तो पार्टी नहीं बचती है। मैं पुणे महानगर भाजपा अध्यक्ष को इसके लिए बधाई देता हूँ कि उन्होंने जो संपर्क अभियान की शुरुआत की है, यही कठिन से कठिन चुनाव को जीतने की पूँजी होता है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्यों में, भारतीय जनता पार्टी जहाँ-जहाँ सत्ता में आई, हर जगह हमें अच्छा परफॉर्म किया है। इसलिए, आप किसी भी मतदाता के पास जाएँ तो आत्मविश्वास के साथ जाएँ और उन्हें हमारी सरकार की कार्यसंस्कृति और उपलब्धियों के बारे में बताएं। विगत 7 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में परिवर्तन की बयार बहाई है जिसकी पूरी दुनिया मुक्त कंठ से सराहना कर रही है। 10 वर्ष तक कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार केंद्र में रही, 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए, अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गई थी और देश की सुरक्षा खतरे में पड़ गई
थी। हमारी सरकार के समय भी उरी और पुलवामा में आतंकियों ने कायराना आतंकी हमला किया लेकिन इस बार केंद्र में नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री थे, 10 ही दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद को करारा जवाब दिया गया। इसने देश के बारे में दुनिया का नजरिया बदल दिया कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए सक्षम है और किसी भी हद तक जा सकता है। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा, कांग्रेस समेत देश की लगभग तमाम विपक्षी पार्टियां श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हमें ताने देती थी। राम मंदिर के लिए कितने निर्दोषों पर अकारण गोली चला कर निर्मम हत्या कर दी गई लेकिन श्रीराम मंदिर का विषय जस का तस बना रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में यह मुद्दा भी हल हुआ और प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का शिलान्यास कर सभी देशवासियों और श्रद्धालुओं को गर्व करने का अवसर दिया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 और 35A को उखाड़ कर फेंक दिया और जम्मू-कश्मीर सही मायनों में भारत का अभिन्न अंग बना। जो जनता को भड़काते थे कि धारा 370 हटाने से खून की नदियाँ बहेगी, वे देखते रह गए और धारा 370 ख़त्म हो गया। इसी तरह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भी लोकार्पण हमारे प्रधानमंत्री ने किया है। औरंगजेब द्वारा मंदिर को ध्वस्त किये जाने के बाद से आज तक जो भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने जाते थे, उन्हें बाबा विश्वनाथ की स्थिति को देख कर अत्यंत दुःख होता था। आज बाबा विश्वनाथ धाम पूर्ण वैभव के साथ बन कर तैयार है। हमारी योगी आदित्यनाथ सरकार ने माँ विंध्यवासिनी मंदिर का पुनर्निर्माण कराया। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में माँ रेणुका देवी मंदिर का निर्माण हो, माँ तुलजा भवानी मंदिर हो, माँ अम्बा का मंदिर हो, संत एकनाथ के जन्मस्थान का जीर्णोद्धार हो, गजानन महाराज का मंदिर हो, संत ज्ञानेश्वर पालकी मार्ग का निर्माण हो,संत तुकाराम पालकी मार्ग का शिलान्यास हो या शिरडी के साईं बाबा मंदिर को एयरपोर्ट से जोड़ना हो – ये सारे कार्य नरेन्द्र
मोदी सरकार और देवेंद्र फड़णवीस की सरकार ने किया। कांग्रेस की सरकारों को ये विचार कभी नहीं आया क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक के खिसकने का डर था। लोकतंत्र में जन-भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की संस्कृति के ध्वज वाहक और इसके पुनरुत्थान के प्रवर्तक के रूप में कार्य कर रहे हैं, हम सबको इस पर गौरव होना चाहिए।

Related posts

हाथी ने हवा में उछलकर ऐसे तोड़ा पेड़ से कटहल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Ajit Sinha

मोदी सरकार बनने पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर ही लेंगे दम, कई नेताओं बीजेपी का दामन थाना : सुषमा स्वराज

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की बर्बरता : बाप व बेटे की लाठी -डंडो, लात घूसों से बीच सड़क पर की पिटाई का वीडियो देखिए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x